टीम इंडिया जीती, फिर भी बौखलाया भारतीय पेसर, राहुल पर निकली सबसे भयंकर भड़ास
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर अपने बल्ले से रन नहीं निकाल पाए और फेल हो गए जिसके बाद देश के पूर्व तेज गेंदबाज ने उनकी जमकर आलोचना की है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में एकतरफा जीत हासिल की. भारत ने इस मैच में पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. लेकिन इस जीत के बाद भी देश के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद खुश नहीं हैं. कर्नाटक के ही रहने वाले वेंकटेश ने अपने ही राज्य के एक खिलाड़ी के टीम में रहने पर सवाल खड़े किए हैं. वेंकटेश ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के टीम में रहने पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल ने इस मैच में फिर निराश किया. राहुल ने पहली पारी में महज 20 रन बनाए.
राहुल लगातार फेल हो रहे हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में निरंतरता दिखाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं और इसी कारण उनके टीम में रहने पर आलोचना की जा रही है. अब प्रसाद ने भी राहुल को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि उनका प्रदर्शन काफी निम्न दर्जे का रहा है.
इतने मौके किसी को नहीं मिले
प्रसाद ने केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर ट्विटर पर अपनी बात रखी है और कहा है कि राहुल को काफी सारे मौके मिल चुके हैं. मैं केएल राहुल और उनकी प्रतिभा का काफी सम्मान करता हूं,लेकिन दुर्भाग्य से उनका प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा है. 46 टेस्ट मैचों के बाद 34 का औसत और वो भी आठ साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बिताने के बाद. मुझे याद नहीं है कि किसी और को इतने मौके मिले थे क्या.
I have a lot of regard for KL Rahuls talent and ability, but sadly his performances have been well below par. A test average of 34 after 46 tests and more than 8 years in international cricket is ordinary. Cant think of many who have been given so many chances. Especially..cont
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 11, 2023
पूर्व क्रिकेटरों को है आईपीएल का लालच
प्रसाद ने यहां तक कह दिया कि राहुल का चयन टीम में उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पसंद के आधार पर हुआ है. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “राहुल का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पंसद के आधार पर किया गया है. वह लगातार फेल हो रहे हैं. वह आठ साल से टीम में हैं और अपनी प्रतिभा के हिसाब से खेल नहीं पा रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर इसके बारे में इसलिए नहीं बोल रहे हैं क्योंकि वह आईपीएल में जाने का मौका नहीं गंवाना चाहते. वह टीम के कप्तान को छेड़ना नहीं चाहते क्योंकि आज के समय में सभी लोग यस मैन हैं. आम तौर पर शुभचिंतक आपके सबसे अच्छे आलोचक भी होते हैं. लेकिन अब समय बदल गया है और लोग सच सुनना नहीं चाहते.”
Rahuls selection is not based on performance but favouritism . Has been Consistently inconsistent and for someone who has been around for 8 years not converted potential into performances. One of the reasons why many ex-cricketers arent vocal despite seeing such favouritism..
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 11, 2023
उप-कप्तानी पर भी उठाए सवाल
प्रसाद ने राहुल के उप-कप्तान बनने पर भी सवाल उठाए हैं.उन्होंने लिखा, “इससे और ज्यादा बुरी बात है कि वह टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं. अश्विन के पास शानदार क्रिकेटिंग दिमाग है, उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान होना चाहिए. अगर वो नहीं तो पुजारा,जडेजा को होना चाहिए. मयंक अग्रवाल का टेस्ट में राहुल से ज्यादा प्रभाव रहा है. टीम के बाहर कई सारे ऐसे खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं जो शानदार फॉर्म हैं. शुभमन गिल लाइन में हैं. सरफराज फर्स्ट क्लास में रन बना रहे हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो राहुल की जगह टीम में आने के हकदार हैं.”