Ind vs Aus: 2 बल्लेबाजों की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया की क्लास लगाएगी ये Playing 11!

Ind vs Aus: 2 बल्लेबाजों की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया की क्लास लगाएगी ये Playing 11!

IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने की राह पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से ही टीम इंडिया की फाइनल टिकट तय होगी. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 132 रन के अंतर से जीत लिया. अब उसकी नजर इस विजयी सफर को जारी रखते हुए शु्क्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर है. दूसरे टेस्ट में कौनसे 11 भारतीय खिलाड़ी टीम की बढ़त को 2-0 करने के लिए मैदान पर उतरेंगे, इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहचान ही जोरदार पलटवार करना है. वो इसमें माहिर है.

पहला टेस्ट भले ही ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिया, मगर उसे भारत की कमजोरी नजर आ गई होगी. केएल राहुल टीम का सिरदर्द बने हुए हैं. पहले टेस्ट में भी वो महज 20 रन ही बना पाए थे. ऐसे में दिल्ली टेस्ट में रोहित के जोड़ीदार शुभमन गिल हो सकते हैं.

अय्यर की टीम में एंट्री

चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम भी सुपर फ्लॉप रहे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे मुकाबले में नजर आ सकते हैं. उनकी एंट्री का मतलब सूर्या को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

विजयी कॉम्बिनेशन बरकरार

गेंदबाजी की बात करें तो पहला मुकाबला भारत ने गेंदबाजों के दम पर जीता. ऐसे में भारत विजयी कॉम्बिनेशन को ही बरकरार रखना चाहेगा. यानी अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन एक बार फिर कहर बरपाते हुए नजर आएंगे. वहीं कुलदीप यादव को बेंच पर इंतजार करना पड़ सकता है. पहले टेस्ट में जडेजा ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए कहर बरपाया था. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट लिए. साथ ही 70 रन भी बनाए. जडेजा नागपुर टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज