T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की जीत है तय? रिकॉर्ड्स नहीं देते साउथ अफ्रीका का साथ

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की जीत है तय? रिकॉर्ड्स नहीं देते साउथ अफ्रीका का साथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह है साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दमदार रिकॉर्ड

महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. साउथ अफ्रीका के लिए ये बेहद ही ऐतिहासिक पल है क्योंकि आज तक इस देश की कोई भी टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नहीं पहुंची है. सुने लूस की कप्तानी वाली इस टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. (ICC)

साउथ अफ्रीका के लिए फाइनल की चुनौती आसान नहीं होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बहुत खराब है. दोनों टीमों के बीच छह टी20 मैच खेले गए हैं. ये सभी मैच टी20 वर्ल्ड कप में ही खेले गए हैं और सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं. साउथ अफ्रीका इस फॉर्मेट में कभी ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाया है. (ICC Twitter)

दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला इसी टूर्नामेंट में खेला गया था. ग्रुप राउंड में खेला गया वो मैच ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा अंदाज में अपने नाम किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 124 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ये लक्ष्य महज 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था. (ICC Twitter)

फाइनल तक के सफर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप में अपने चारो मैच जीते और अंकतालिका के टॉप पर रही. इसके बाद उसने भारत को हराया. वहीं साउथ अफ्रीका की शुरुआत हार से हुई थी. उसने चार में से दो मैच जीते और दो मैच हारी. वो ग्रुप राउंड में दूसरे स्थान पर रही थी. (ICC Twitter)