‘बैजबॉल’ से फिर दहला न्यूजीलैंड, 48 चौकों से पड़ी मार, फिर गेंदबाजी से मचा हाहाकार

‘बैजबॉल’ से फिर दहला न्यूजीलैंड, 48 चौकों से पड़ी मार, फिर गेंदबाजी से मचा हाहाकार

8 महीने पहले जो बैजबॉल इंग्लैंड ने अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू किया था, वही तूफानी क्रिकेट अब कीवी देश भी पहुंच चुका है.

8 महीने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई बैजबॉल क्रांति ने एक बार फिर कीवी टीम को दहला दिया है. इस बार उनका ये हाल अपने ही घर में हुआ है. माउंट माउनगानुई में गुरुवार 16 फरवरी से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच उसी अंदाज में शुरू हुआ, जो पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने मैच के पहले ही दिन विस्फोटक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड को न सिर्फ परेशान किया, बल्कि चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पारी 325 रन पर ही पारी घोषित की और फिर न्यूजीलैंड के 3 विकेट भी चटका दिए.

इंग्लैंड ने जून में अपनी जमीन पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने अंदाज को बदला था, जिसे ‘बैजबॉल’ नाम दिया गया था. न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम की सोच वाला ये अंदाज उनकी कोचिंग वाली इंग्लिश टीम ने अब कीवी दिग्गज के देश में भी दिखा दिया.

ब्रूक-डकेट की तूफानी पारियां

गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने बेन डकेट (84 रन) और हैरी ब्रूक (89 रन) की 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट वाली पारियों के दम पहली पारी नौ विकेट पर 325 रन पर घोषित की. अपने नए अंदाज के साथ पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेल रही इंग्लिश टीम का रवैया गेंद का रंग बदलने से भी नहीं बदला. इंग्लैंड ने सिर्फ 58.2 ओवर बल्लेबाजी की.

उसकी ओर से ओपनर डकेट ने 68 गेंद में 14 चौकों से 84 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान में डेब्यू टेस्ट सीरीज में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाले ब्रूक ने 80 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 89 रन बनाये.

इंग्लैंड ने इस छोटी सी पारी में ही कुल 48 चौके जमाए और 1 छक्का भी ठोका. टीम ने 5.57 रन प्रति ओवर की दर से अपने रन बनाए.

पस्त हुई न्यूजीलैंड की बैटिंग

पहले दिन ही पूरे विकेट न गिरने के बावजूद पारी घोषित करने के फैसले ने फिर सबको चौंका दिया. दिन का 85 मिनट का खेल बाकी था और फिर इसका फायदा इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उठाया. आसामान में छाए बादलों के कारण बनी परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों ने स्टंप तक न्यूजीलैंड के पहली पारी में 37 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे. न्यूजीलैंड के टॉम लाथम (01), केन विलियमसन (06) और हेनरी निकोल्स (04) पवेलियन जा चुके हैं. डेवन कॉनवे 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने सात ओवर में 10 रन देकर दो विकेट झटके.