फिर एक-दूजे के हुए हार्दिक-नताशा, 3 दिन में दूसरी बार की शादी, Photos वायरल

फिर एक-दूजे के हुए हार्दिक-नताशा, 3 दिन में दूसरी बार की शादी, Photos वायरल

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को पत्नी नताशा स्टानकोविच से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इससे पहले इन दोनों ने क्रिश्चियन रिती रिवाज से शादी की थी.

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस समय अपने परिवार के साथ उदयपुर में हैं और अपनी शादी में व्यस्त हैं. पंड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टानोविच के साथ गुरुवार को तीन दिन में दूसरी बार शादी है. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (PC-Hardik Pandya Insta)

पंड्या ने 14 फरवरी क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी. नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं और क्रिश्चियन हैं.वहीं गुरुवार को इन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इन दोनों ने ये शादी भी उदयपुर में की.(PC-Hardik Pandya Insta)

हार्दिक पंड्या ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह नताशा की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं.नताशा ने इस दौरान दो ड्रेसें पहनी हैं. एक जयमाला के समय और एक फेरे के समय. (PC-Hardik Pandya Insta)

दोनों की फेरे लेते हुए तस्वीर भी सामने आई है जिसमें नताशा लाल रंग की साड़ी में हैं और पंड्या का हाथ पकड़े हुए हैं. पंड्या उनके आगे हैं. (PC-Hardik Pandya Insta)