रोड-रेज, पब में बवाल, ‘गैंगवॉर’, Prithvi Shaw से पहले विवादों में फंसे ये भारतीय क्रिकेटर
भारतीय खिलाड़ी आम तौर पर सार्वजनिक जगहों पर विवादों से दूर ही रहते हैं लेकिन कई बार गर्मा-गर्मी में खिलाड़ी या तो अपना आपा खो बैठे, या बदसलूकी का शिकार हो गए.
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विवादों में फंस गए हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ का मुंबई में कुछ लोगों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया है. आरोपों के मुताबिक, शॉ और उनके दोस्त का मुंबई के एक पब में फोटो खिंचाने को लेकर एक ग्रुप से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उस ग्रुप ने शॉ और उनके दोस्त के साथ पब के बाहर भी लड़ाई की कोशिश की और फिर उनकी गाड़ी पर हमला किया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी लड़की को गिरफ्तार किया है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब भारतीय क्रिकेटरों का पब्लिक में इस तरह का विवाद हुआ है.
भारतीय क्रिकेटरों को देश की जनकार से भरपूर प्यार मिलता है और आम तौर पर किसी तरह के विवाद की नौबत नहीं आती लेकिन कुछ खिलाड़ियों को ऐसी परिस्थितियों से दो-चार होना पड़ा है, जब या तो उनके साथ लोगों ने बदसलूकी की या फिर उन्होंने अपना आपा खोते हुए दुर्व्यवहार किया. ऐसी ही कुछ घटनाओं पर एक नजर.
1988ः सिद्धू, रोड-रेज और मौत
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और सांसद सिद्धू 1988 में रोड रेज के एक मामले में फंसे थे. तब 25 साल के सिद्धू और उनके दोस्त का पटियाला में एक कार पार्किंग के पास विवाद हो गया. गाड़ी को रास्ता देने के लिए सिद्धू और उनके दोस्त का 65 साल के एक शख्स के साथ विवाद हुआ और बात मार-पीट तक पहुंच गई. दोनों ने मिलकर बुजुर्ग शख्स को पीटा और भाग गए. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. कई साल तक मुकदमा चला जहां 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक बार रिहा भी कर दिया था, लेकिन रिव्यू पिटीशन के बाद 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जानबूझकर चोट पहुंचाने का दोषी पाया और एक साल की सजा दी, जिसके बाद से वह जेल में हैं.
2010: पब में बवाल और माफी
2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी एक पब में गए थे, जहां उनका कुछ लोगों से झगड़ा और मार-पीट हो गई थी. युवराज सिंह, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों का नाम इस मामले में आया था, जिसके बाद BCCI ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने जवाब में अपना पक्ष रखा और बताया कि कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज किया था.
2017: गैंगवॉर का शिकार
दिल्ली के पूर्व रणजी क्रिकेटर परविंदर अवाना पर 2017 में गैंग-वॉर के कारण हमला हुआ था. नोएडा में हुई इस घटना में बदमाशों के एक गैंग ने अवाना की गाड़ी रोककर उनके साथ मार-पीट की थी. असल में ये बदमाश एक बर्फ वाले की दुकान पर झगड़ रहे थे, जहां अवाना बर्फ खरीदने गए थे. इस दौरान उन्होंने लड़ाई रुकवाने की कोशिश की और फिर जैसे ही वहां से निकले तो बदमाशों ने अपनी गाड़ी में अवाना का पीछा किया. ये खुलासा बाद में हुआ कि बदमाशों ने अवाना को विरोधी गैंग का समझकर उन पर हमला किया था.
2018: टोका-टाकी पर मारपीट
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू अक्सर अपने गुस्से के कारण सुर्खियों में रहे हैं. मैदान के अंदर और मैदान से बाहर अपने गुस्से के कारण उन्हें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है. कुछ ऐसा ही 2018 में हुआ था. हैदराबाद में तेज रफ्तार से कार चलाने पर कुछ सीनियर सिटिजन ने उन्हें फटकार लगाई थी, जो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस तरह टोके जाने पर रायुडू भड़क गए और उन्होंने गाड़ी रोककर उन लोगों के साथ बद्तमीजी की, गाली-गलौज किया और एक को घूंसा भी मार दिया. इसके बाद रायुडू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.