Video- क्रिकेट का बाजीगर, पहले चूका, फिर ठोका, टीम को बनाया चैंपियन
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में मोईन अली के लिए फील्डिंग में उतार-चढ़ाव भरा वक्त रहा लेकिन बैटिंग में उन्होंने जरूर धमाल मचाया.
हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं…शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर का ये डायलॉग आज भी बहुत मशहूर है. क्रिकेट मैदान में इसे कुछ ऐसे समझा जा सकता है. जब कोई एक गलती करता है और फिर अगले ही पल शानदार अंदाज में उसकी भरपाई कर देता है. उसे क्रिकेट का बाजीगर कह सकते हैं. इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने कुछ ऐसी बाजीगरी दिखाई, जहां पहले वह कुछ ही मिनटों में जीरो से हीरो बन गए और फिर टीम को बना दिया चैंपियन.
बांग्लादेश के मीरपुर में गुरुवार 16 फरवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबला कॉमिला विक्टोरियन्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 175 रन बनाए. इस दौरान मोईन अली भी खासे एक्शन में दिखे, जहां उन्होंने पहले एक गलती की और फिर दो ओवरों के अंदर उसे सुधार दिया.
मोईन पहले जीरो, फिर बने हीरो
स्ट्राइकर्स की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्ज लिंडा ने हवा में ऊंचा शॉट खेल दिया. गेंद लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर गई, जहां मोईन अली के पास आसान कैच आया लेकिन मोईन ने इस मौके को टपका दिया. इस पर लिंडा ने दो रन लिये और इसके बाद 6 रन और मारकर आउट हुए.
मोईन ने हालांकि, जल्द ही इस गलती को सुधारा और 20वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ से एक सटीक थ्रो जमाकर जाकिर हसन को रन आउट कर दिया.
View this post on Instagram
इस विकेट ने स्ट्राइकर्स को आखिरी ओवर में ज्यादा रन बटोरने से रोक दिया. वैसे मोईन ने गेंदबाजी में जरूर कमाल दिखाया और 4 ओवरों में 31 रन देकर नजमुल हसन शंटो को आउट किया, जिन्होंने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
बल्ले से दिखाया अपना कमाल
फील्डिंग में मोईन का वक्त उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने जरूर पूरा दम दिखाया और बिना कोई गलती किये टीम को खिताब तक पहुंचाया. 13वें ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए मोईन ने सिर्फ 17 गेंदों में 25 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेली और जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर 72 रनों की जोरदार साझेदारी कर टीम को मैच जिताने के साथ चैंपियन बना दिया.