अहमदाबाद में वो नहीं होगा, जो नागपुर-दिल्ली और इंदौर में हुआ, स्टीव स्मिथ से समझिए फर्क

अहमदाबाद में वो नहीं होगा, जो नागपुर-दिल्ली और इंदौर में हुआ, स्टीव स्मिथ से समझिए फर्क

टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में पिच पहले दिन से ही घूमने लगी थी. खास तौर पर इंदौर टेस्ट में तो इसका खूब कहर दिखा था और मैच जल्दी खत्म हो गया था.

अहमदाबादः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अपने अंत की ओर पहुंच गई है. उम्मीदों के मुताबिक सीरीज के पहले 3 मैचों में स्पिनरों का दबदबा रहा और लगातार पिच के इर्द-गिर्द चर्चा बनी रही. अब आखिरी टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ होता दिख रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की पहली झलक ने स्टीव स्मिथ को थोड़ा हैरान कर दिया है. मैच से एक दिन पहले बुधवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने पिच के बारे में अपनी राय रखी और कहा कि ये सीरीज के पहले तीन मैचों से बिल्कुल अलग है, जिसमें गेंद शुरू से ही घूमती हुई नहीं दिखेगी.

गुरुवार 9 मार्च से मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है और इंदौर टेस्ट में टर्निंग पिच पर जिस तरह का हाल भारत का हुआ था, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद इस बार पिच इतनी ज्यादा स्पिन-फ्रेंडनी न बने. लगता है ऐसा ही हुआ भी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की नजर में ये पिच पहले तीन टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिचों की तुलना में सबसे सपाट नजर आ रही है और यहां गेंद शुरू से ही टर्न नहीं लेगी.

ये भी पढ़ेंः 8 दिन पहले सेंचुरी ठोकी, फिर मिली टीम की कप्तानी, अब किस्मत ने दिया करारा झटका

पिछले 3 टेस्ट से ज्यादा सपाट पिच

स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि तेज गर्मी यह सुनिश्चित करेगी कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच में दरार पड़ेंगी, जिससे टर्न मिलेगा. स्मिथ ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अभी तक हमने जो चार विकेट देखे हैं उनमें यह संभवत: पहले दिन के लिए सबसे सपाट विकेट लगता है. अभी यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है. यहां काफी गर्मी है. ऐसा लगता है की मैच आगे बढ़ने के साथ पिच सूखती जाएगी. एक मैदान कर्मी ने कहा कि वह आज फिर से इस पर पानी डाल सकते हैं.

अहमदाबाद में बनेंगे बड़े स्कोर?

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस पिच पर बड़े स्कोर की उम्मीद पर कहा, हमें अभी इंतजार करना होगा लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच जैसी नजर आती है वह निश्चित तौर पर वैसी नहीं है जैसा हमने अभी तक पहले दिन की पिच देखी है. हमें जैसी परिस्थितियां मिलेंगी हमें उनके अनुसार खेलना होगा. निश्चित तौर पर इस सीरीज में अभी तक बड़े स्कोर नहीं बने हैं. भारत ने पहले टेस्ट मैच में 400 रन का स्कोर खड़ा किया था और रोहित ने शतक लगाया था. तब 400 का स्कोर बहुत बड़ा साबित हो गया था.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, यह विकेट थोड़ा भिन्न हो सकता है. यहां संभवत: पहली गेंद या पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ यह स्पिन लेगी. इसलिए, हां इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 4th Test: शमी की वापसी, इशान को मौका? अहमदाबाद में Playing 11 पर ऐसे होगा फैसला!