Virat Kohli की पाकिस्तान में जय-जय, बाबर के सामने इस खिलाड़ी ने कर दी बड़ी बात
Virat Kohli ने अपनी बल्लेबाजी से काफी मुकाम हासिल किए है और उनमें से एक ये है कि उनके फैंस हर देश में हर जगह हैं और ये बात लगातार सामने आती रहती है.
नई दिल्ली: विराट कोहली मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वह इसके साथ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दीवाने हर जगह हैं. देश चाहे जो भी हो कोहली के फैंस हमेशा मिलते हैं. पाकिस्तान में भी एक खिलाड़ी ने कोहली के प्रति अपनी दीवनागी जाहिर की है. ये खिलाड़ी हालांकि पाकिस्तान का नहीं है लेकिन इस समय वहां खेल रहा है. ये खिलाड़ी है अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान में कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. पाकिस्तान में खडे़ होकर गुरबाज ने साफ कहा है कि वह कोहली को पसंद करते हैं.
कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की काफी तुलना की जाती है. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर में कोहली की बराबरी करने की क्षमता और प्रतिभा है. ऐसे में पाकिस्तान से कोहली की तारीफ काफी कम सुनने को मिलती है.
ये भी पढ़ें–MCC की रन आउट पर दो टूक- बॉलर विलेन नहीं, बवाल काटने वालों को कहा- संयम रखो
कोहली के बारे में कही ये बात
गुरबाज इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं. वह इस लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेल रहे हैं. अपनी पारी से उन्होंने अपनी टीम को पेशावर जल्मी के खिलाफ जीत दिलाई है. इस मैच के बाद गुरबाज से जब उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं जब छोटा था तो मैं एबी डिविलियर्स को देखा करता था. उनकी पूरे मैच के दौरान एनर्जी, उनकी आक्रामक बल्लेबाजी. लेकिन इस समय, मुझे विराट कोहली की बल्लेबाजी पसंद है.”
बाबर से सीखा ये
इस्लामाबाद युनाइटेड की स्थिति अंक तालिका में अच्छी नहीं थी. मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ उसे हार मिली थी जिससे उसकी स्थिति खराब हो रही थी. इसके बाद उसे पेशावर के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत थी जो गुरबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिला दी. गुरबाज ने 31 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. इस पारी के बाद गुरबाज ने कहा कि उन्होंने बाबर को देखकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया. इस मैच में बाबर ने 58 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी. बाबर पेशावर के कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें-Video: Joe Root से कॉमेंटेटरों ने की शिकायत, बल्लेबाज ने अगली गेंद पर दिया जवाब
गुरबाज ने कहा, “आज मैंने अपनी बल्लेबाजी में एक बदलाव किया. वो ये था कि मैंने तेजी से रन बनाने से पहले स्ट्राइक रोटेट करने पर भी ध्यान दिया.आप जानते हैं कि मैं पावरप्ले का फायदा उठाता हूं. लेकिन आज मेरा ध्यान कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलने पर था. मैच से पहले मेरी और बाबर आजम की बात हुई थी. मैंने इसे लागू किया और इससे मुझे मदद मिली.”