WPL में बदले लैनिंग के तेवर, जिसे देख कांप जाते थे पैर, 17 गेंदों में कर दी उसकी कुटाई

WPL में बदले लैनिंग के तेवर, जिसे देख कांप जाते थे पैर, 17 गेंदों में कर दी उसकी कुटाई

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने महिला प्रीमियर लीग में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 42 गेंदों में 70 रन ठोके

मुंबई. वर्ल्ड चैंपियन मैग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग में कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. मंगलवार को उनके सामने एलिसा हीली की यूपी वॉरियर्स की चुनौती है. दोनों ने साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को कई यादगार जीत दिलाई, मगर मंगलवार को दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी. हीली ने लैनिंग को रोकने के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया था और उस गेंदबाज को लेकर आई थी, जिसके सामने लैनिंग के पैर कांप जाते थे. पिछले 6 मैचों में लैनिंग ने शबनिम इस्माइल के खिलाफ संघर्ष किया और उनके इसी रिकॉर्ड को देखते हुए हीली ने दिल्ली के खिलाफ इस्माइल को उतारा.

हीली ने इस्माइल को खासकर लैनिंग के खिलााफ उतारा, मगर उनका दांव ही उलटा पड़ गया. लीग में इस्माइल के खिलाफ लैनिंग के तेवर बदले हुए नजर आए और उन्होंने इस गेंदबाज की जमकर कुटाई करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. महिला प्रीमियर लीग में उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा.

ये भी पढ़ें – IND vs AUS: 3 मैच खेलने वाले का कोहली के लिए राउंड प्लान, तीन बार कर चुका शिकार

6 पारियों में रही थी फ्लॉप

इस मैच से पहले लैनिंग टी20 लीग में इस्माइल के खिलाफ 6 पारियों में 34 गेंदों पर महज 20 रन ही बना पाई थी, जिसमें 2 चौके शामिल हैं. एक बाद वो शिकार भी बनी, मगर महिला प्रीमियर लीग में लैनिंग ने इस गेंदबाज को जमकर कूटा. 17 गेंदों पर उन्होंने 25 रन कूट दिए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्का शामिल है.