दुनियाभर में होने लगी WPL की वाह-वाह, 24 घंटे में दिए 4 सुपरस्टार्स
4 मार्च से शुरू हुई महिला प्रीमियर लीग ने 24 घंटे के अंदर ही दुनिया को 4 ऐसे खिलाड़ी दे दिए, जिनके नाम से दुनिया अभी तक या तो अनजान थी या फिर लगभग भूल गई थी
नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज हो गया है. पहली बार खेली जा रही इस लीग को शुरू हुए अभी 2 दिन ही हुए है और 2 दिन में ही इस लीग ने क्रिकेट की दुनिया को वो 4 सुपरस्टार दे दिए, जिनके नाम से अभी तक दुनिया अनजान थी. कहने को तो लीग को 2 दिन हुए, मगर सुपरस्टार तो 24 घंटे में ही मिल गए. (Video Screenshot )
लीग का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. जहां दिल्ली ने 60 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग ने 72 रन, शेफाली वर्मा ने 84 रन ठोके थे, मगर प्लेयर ऑफ द मैच रही तारा नॉरिस, जिनकी आज हर जगह चर्चा हो रही हैं. तारा इस लीग में एकमात्र एसोसिएट खिलाड़ी हैं और लीग के अपने पहले मैच ही मैच में उन्होंने 29 रन पर 5 विकेट लेकर अपना दम दिखा दिया. (Tara Norris instagram)
लीग का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया, जहां यूपी ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. जिन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 59 रन जड़कर यूपी की जीत की कहानी लिखी. हैरिस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 9 वनडे और 33 टी20 मैच खेल चुकी हैं, मगर वो लंबे समय तक टीम से बाहर रही थीं. 2016 से ही वनडे टीम से बाहर हैं और टी20 टीम में भी उन्होंने पिछले साल करीब 5 साल बाद वापसी की थी.(Grace Harris instagram)
यूपी की जीत के बाद एक बार फिर किरण नवगिरे छा गई, जिन्होंने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था. डेब्यू के वक्त उनका नाम काफी सुर्खियों में था, मगर 6 टी20 मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद वो महीनेभर में ही टीम से बाहर हो गई, मगर यूपी की जीत में उन्होंने 43 गेंदों पर 53 रन जड़कर एक बार अपने नाम का शोर मचा दिया है. (Kiran Navgire instagram)