IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने ‘चक्रव्यूह 732’, अहमदाबाद में इतिहास दोहराने का मौका

IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने ‘चक्रव्यूह 732’, अहमदाबाद में इतिहास दोहराने का मौका

अहमदाबाद में फिर से वही हालात हैं, जो 2 साल पहले थे. टीम इंडिया के सामने 'चक्रव्यूह 732' मुंह बाए खड़ा है. अगर उन्हें चौथे टेस्ट में जीतना है तो इस चक्रव्यूह को तोड़ना जरूरी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच 9 मार्च से शुरू हो रहा है. अहमदाबाद में फिर से वही हालात हैं, जो 2 साल पहले थे. टीम इंडिया के सामने 'चक्रव्यूह 732' मुंह बाए खड़ा है. अगर उन्हें चौथे टेस्ट में जीतना है तो इस चक्रव्यूह को तोड़ना जरूरी है.

अहमदाबाद में आज से 732 दिन पहले यानी 6 मार्च 2021 को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था. भारत ने वो टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन में जीता था. और उस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के पहले फाइनल के लिए साउथैम्प्टन का टिकट कटाया था.

अब एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दांव है. अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच का नतीजा ये तय करेगा कि भारत WTC फाइनल खेलेगा या नहीं. भारत को अगर टिकट हासिल करना है तो एक बार फिर 732 दिन पहले वाला इतिहास दोहराना होगा.

भारत फिर से 732 दिन पहले वाला इतिहास दोहराए, इसके लिए जरूरी है कि उसके स्पिनर वैसे ही रंग में नजर आएं जैसे पिछली बार दिखे थे. तब अक्षर पटेल और अश्विन ने मिलकर ही इंग्लैंड की ईंट से ईंट बजा दी थी. फिर इस बार तो साथ देने को जडेजा भी हैं जो अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे. (All Photo: PTI)