Babar Azam ने उठाया बल्ला, पिच से भागकर हसन अली ने खुद को बचाया, Video

Babar Azam ने उठाया बल्ला, पिच से भागकर हसन अली ने खुद को बचाया, Video

पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में बाबर आजम ने सिंगल लेते हुए हसन पर बल्ला उठा लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

कराची.बाबर आजम की लाजवाब पारी के बावजूद उनकी टीम पेशावर जाल्मी को हार का सामना करना पड़ा. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में पेशावर को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने 8 विकेट पर 156 रन बनाए. जवाब में इस्लामाबाद ने 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. बाबर 75 रन पर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया.

पेशावर की टीम भले ही मैच हार गई, मगर कप्तान बाबर ने इस दौरान अपनी बल्लेबाजी का भरपूर मजा उठाया. इस्लामाबाद के गेंदबाज हसन अली के भी उन्होंने मजे लिए. दरअसल हसन के ओवर की एक गेंद पर वो सिंगल लेने के लिए दौड़े. इस दौरान उन्होंने हसन के मजे लिए.

ये भी पढ़ें- Ellyse Perry की भारत के खिलाफ चीते जैसी एक छलांग, विलेन बनते-बनते स्टार बन गई

हसन को डराने की कोशिश

पिच के बीच में पहुंचकर बाबर ने हसन को बल्ला दिखाया, जो उनके सामने खड़े थे. बाबर ने गेंदबाज को डराने की कोशिश की. हसन ने भी पिच से भागकर खुद को बचाया. इसके बाद वो हंसते हुए नजर आए. इस मुकाबले में हसन अली ने 35 रन पर 3 विकेट लिए और वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा एक और आशियाना, जानिए विला की खासियत और कीमत

6 बल्लेबाजों का 8 रन तक पहुंचना मुश्किल

मुकाबले की बात करें तो बाबर और मोहम्मद हारिस के सिवाय पेशावर का कोई बल्लेबाज नहीं चला. हारिस ने 21 गेंदों पर 40 रन ठोके. पेशावर के 6 बल्लेबाज तो 8 रन भी मुश्किल से पहुंच पाए. इस्लामाबाद की तरफ से हसन अली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. पेशावर के दिए 157 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी इस्लामाबाद के लिए सबसे ज्यादा रन रहमनुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंदों पर 62 रन ठोके. वहीं रासी वैन डर डुसैं ने 29 गेंदों 42 रन और आसिफ अली ने 13 गेंदों पर नाबाद 29 रन ठोकर इस्लामाबाद को जीत दिला दी.