Video: Joe Root से कॉमेंटेटरों ने की शिकायत, बल्लेबाज ने अगली गेंद पर दिया जवाब
Joe root और Harry Brook ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड को खराब शुरुआत से बाहर निकालते हुए अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.
वेलिंग्टन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जमाया है. उनकी और हैरी ब्रूक के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन शुक्रवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 315 रनों के साथ किया है. स्टंप तक रूट 101 रन बनाकर खेल रहे हैं और ब्रूक 184 रन बनाकर डटे हुए हैं. इस मैच में रूट ने ऐसा कुछ कर दिया कि कॉमेंटेटरों की बोलती बंद हो गई.
रूट और ब्रूक के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 294 रनों की साझेदारी हो गई है. इन दोनों ने इंग्लैंड की डबूती नैया को पार लगाया और टीम को खराब स्थिति में से बाहर निकालते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और बड़े स्कोर की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Ellyse Perry की भारत के खिलाफ चीते जैसी एक छलांग, विलेन बनते-बनते स्टार बन गई
रूट ने दूर की कॉमेंटेटरों की शिकायत
इंग्लैंड की पारी का 63वां ओवर चल रहा था. ये ओवर फेंक रहे थे नील वेग्नर. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस ओवर की तीन गेंदें फेंक दी थी तभी कॉमेंटेटरों ने कहा कि, “ब्रूक ने दूसरे छोर पर शानदार खेल दिखाया है.रूट ने जो रूट की तरह बल्लेबाजी नहीं की है.” वहीं दूसरे कॉमेंटेटर ने इस बीच कहा, “आज कोई रिवर्स स्वीप नहीं लगा.” कॉमेंटेटर का ये कहना था कि रूट ने चौथी गेंद पर रिवर्स स्वीप मार दिया. वेग्नर ने गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंकी और रूट ने इस पर रिवर्स स्वीप मार चौका ले लिया. तभी कॉमेंटेटर ने कहा, “लाइन में था ये. मैंने अभी सुना था कि उन्होंने अभी तक रिवर्स स्वीप नहीं खेला है.”
“No reverse sweeps today”
Think again