भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्कोर Live: जडेजा ने स्मिथ को दबोचा, ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्कोर Live: जडेजा ने स्मिथ को दबोचा, ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा

India vs Australia 1st Day Test Match Live Updates in Hindi: ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में कुल तीन डेब्यू हुए हैं. दो भारत की तरफ से एक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्कोर Live: जडेजा ने स्मिथ को दबोचा, ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 09, 2023 | 1:26 PM

India vs Australia 1st Day Test Match Live Updates in Hindi: ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में कुल तीन डेब्यू हुए हैं. दो भारत की तरफ से एक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्कोर Live: जडेजा ने स्मिथ को दबोचा, ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
India Vs Australia 1st Test Day 1 Live Score: नागपुर के VCA स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है.
Image Credit source: TV9 Graphics

LIVE Cricket Score & Updates

  • 09 Feb 2023 01:26 PM (IST)

    IND VS AUS Test Series: सिराज पर कैरी ने जमाया चौका

    50वां ओवर लेकर आए सिराज की दूसरी गेंद पर चौका मार दिया. सिराज ने गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी और कैरी ने उस पर शानदार ड्राइव मार चार रन ले लिए. चौथी गेंद पर फिर कैरी ने इसी तरह का शॉट खेल चार रन ले लिए.

  • 09 Feb 2023 01:18 PM (IST)

    IND vs AUS: जडेजा का चौके से स्वागत

    48वां ओवर लेकर आए जडेजा का कैरी ने चौके के साथ स्वागत किया है. जडेजा ने लेग-मिडिल की लाइन में गेंद पटकी और कैरी ने उसे स्वीप खेल फाइन लेग पर चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 09 Feb 2023 01:10 PM (IST)

    IND VS AUS Test Series: हैंड्सकॉम्ब के खाते में चौका

    46वें ओवर की चौथी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के हिस्से में चौका आ गया. जडेजा की गेंद पड़कर बाहर निकली और हैंड्सकॉम्ब ने इसे बैकफुट पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चार रन को चली गई.

  • 09 Feb 2023 01:08 PM (IST)

    IND VS AUS: कैरी का रिवर्स स्वीप और चौका

    एलेक्स कैरी ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर चौका बटोर लिया.जडेजा ने ये गेंद ऊपर फेंकी जिसे बाएं हाथ के बल्लेबाज कैरी ने रिवर्स स्वीप खेल गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 09 Feb 2023 12:59 PM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: हैंड्सकॉम्ब का चौका

    43वें ओवर की चौथी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने चौका मार दिया. अश्विन ने ये गेंद फुलटॉस फेंकी और हैंड्सकॉम्ब ने इसे आसानी से चार रनों के लिए भेज दिया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी ने चौका मार दिया. ये चौका उन्होंने रिवर्स स्वीप खेल बटोरा.

  • 09 Feb 2023 12:53 PM (IST)

    IND VS AUS Test Series: स्मिथ आउट

    जडेजा ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ को आउट कर दिया. जडेजा की गेंद पर स्मिथ बीट हो गए और बोल्ड हो गए. जडेजा की गेंद को स्मिथ ने टर्न के लिए खेला लेकिन ये गेंद सीधी रह गई और स्मिथ आउट हो गए.

    स्मिथ-37 रन, 107 गेंद 7x4

  • 09 Feb 2023 12:49 PM (IST)

    IND VS AUS: स्मिथ के हवाई फायर

    41वां ओवर लेकर आए पटेल की पहली ही गेंद पर स्मिथ ने चौैका मार दिया. स्मिथ ने पटेल द्वारा ऑफ स्टंप के बाहर पटकी गेंद को कवर्स के ऊपर से आसानी से चार रनों के लिए भेज दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर भी उन्होंने चौका मार दिया. इस बार उन्होंने ग्राउंडेड शॉट खेला और पॉइंट पर चार रन ले लिए. आखिरी गेंद पर स्मिथ ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेल चार रन ले लिए. इस ओवर में तीन चौके आए.

  • 09 Feb 2023 12:46 PM (IST)

    IND vs AUS 1st Test: हैंड्सकॉम्ब का चौका

    40वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने चौका मार दिया. जडेजा ने लैंग्थ गेंद फेंकी और हैंड्सकॉम्ब ने इसे पॉइंट और कवर के बीच में से चार रन ले लिए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब और स्मिथ ने दौड़कर चार रन लिए.

  • 09 Feb 2023 12:37 PM (IST)

    IND vs AUS Test: हैट्रिक से चूके जडेजा

    38वां ओवर लेकर आए जडेजा इस ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक पर थे क्योंकि उन्होंने अपने पिछले ओवर में आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे. लेकिन उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद नो बॉल फेंक दी और इसी कारण उनके पास से हैट्रिक का मौका चला गया.

  • 09 Feb 2023 12:29 PM (IST)

    IND vs AUS: रेनशॉ आउट

    ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग गया है. जडेजा ने मैट रेनशॉ को पवेलियन भेज दिया है. 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर रेनशॉ बल्लेबाजी करने आए और जडेजा की पहली ही गेंद पैड पर खा गए. टीम इंडिया ने अपील की और भारत को विकेट मिल गया. रेनशॉ ने रिव्यू लिया जो असफल रहा. जडेजा अगले ओवर में हैट्रिक पर होंगे.

  • 09 Feb 2023 12:27 PM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: लाबुशेन आउट

    जडेजा ने भारत को बड़ी सफलता दिला दी है. उन्होंने लाबुशेन को आउट कर दिया है. 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने अपनी फिरकी से बीट कराया और फिर भरत ने शानदार स्टंपिंग कर लाबुशेन को आउट कर दिया.

    रेनशॉ- 49 रन, 123 गेंद 8x4

  • 09 Feb 2023 12:17 PM (IST)

    IND vs AUS: शमी की शानदार अपील

    33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी ने बेहतरीन इनस्विंग फेंकी जिसे स्मिथ खेल नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. शमी और टीम इंडिया ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. टीम इंडिया ने रिव्यू लेने पर विचार किया लेकिन लिया नहीं. गेंद संभवत: स्टंप के ऊपर से जा रही थी.

  • 09 Feb 2023 12:15 PM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: स्मिथ का चौका

    33वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने चौक मार दिया. शमी ने छोटी गेंद पटकी और स्मिथ ने इसे पुल कर दिया और चार रन आसानी से ले लिए.

  • 09 Feb 2023 12:12 PM (IST)

    IND VS AUS Test Series: दूसरा सत्र शुरू

    दूसरा सत्र शुरू हो चुका है. शमी इस सत्र का पहला ओवर लेकर आए हैं. टीम इंडिया की कोशिश इस सत्र में स्मिथ और लाबुशेन की साझेदारी तोड़ने की होगी जो टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है और कर भी रही है.

  • 09 Feb 2023 11:33 AM (IST)

    IND VS AUS: पहला सेशन खत्म, ऑस्टेलिया की अच्छी वापसी

    पहले दिन के पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है. यानी लंच हो गया है. इस सत्र में भारत ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने मेहमान टीम को वापस ला दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट महज दो रनों पर खो दिए थे. इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने विकेट पर पैर जमा लिए और भारतीय गेंदबाजों का विकेट लेना मुश्किल कर दिया. पहले सत्र का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 76 रन है. स्मिथ 19 और लाबुशेन 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • 09 Feb 2023 11:26 AM (IST)

    IND vs AUS 1st Test: लाबुशेन का चौका

    30वें ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन ने चतुराई भरा चौका लिया. अश्विन ने गेंद मिडिल स्टंप पर फेंकी और लाबुशेन ने इसे फाइनल की तरफ खेल चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 09 Feb 2023 11:13 AM (IST)

    IND VS AUS: लाबुशेन बचे

    27वां ओवर लेकर आए जडेजा की पहली गेंद पर लाबशेन ने स्वीप खेलने की कोशिश की. लेकिन वह गेंद को बल्ले पर अच्छे से ले नहीं पाए. गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया लेकिन लाबुशेन भाग्यशाली रहे कि गेंद स्टंप पर जाकर नहीं लगी.

  • 09 Feb 2023 10:58 AM (IST)

    IND vs AUS 1st Test: गेंदबाजी पर अश्विन

    रोहित ने आखिरकार अश्विन को ओवर दे दिया है. वह 22वां ओवर लेकर आए हैं. उनका सामना स्मिथ से है क्योंकि अश्विन उनको पहले भी परेशान कर चुके हैं. अश्विन राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं.

  • 09 Feb 2023 10:54 AM (IST)

    IND vs AUS Test: स्मिथ का चौका

    20वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने गलती कर दी और इसका फायदा स्मिथ ने पूरी तरह से उठाया. पटेल ने गेंद तेज फेंकी लेकिन ये छोटी थी और स्मिथ ने इसे कलाई के सहारे डीप मिडविकेट पर चार रनों के लिए खेल दिया.

  • 09 Feb 2023 10:49 AM (IST)

    IND vs AUS: लाबुशेन का चौका

    18वें ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन ने चौका मार दिया. पटेल ने गेंद पीछे फेंकी और लाबुशेन को बैकफुट पर ले गए. लेकिन इस बल्लेबाज ने बेहतरीन तरह से शॉट खेल गली की दिशा में चौका ले लिया.

  • 09 Feb 2023 10:46 AM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: स्मिथ हुए आक्रामक

    17वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ ने आक्रामकता दिखाई और चौक मार दिया. उन्होंने जडेजा की गेंद को आगे निकलकर मिडविकेट के ऊपर से चार रनों के लिए खेल दिया.

  • 09 Feb 2023 10:43 AM (IST)

    IND VS AUS Test Series: स्मिथ को मिला जीवनदान

    16वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ को जीवनदान मिल गया. अक्षर पटेल की ऑफ स्टंप की पटकी गेंद पर स्मिथ ने कवर ड्राइव मारनी चाही लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में गई. यहां खड़े थे विराट कोहली. कोहली इस कैच को लपक नहीं पाए.

  • 09 Feb 2023 10:41 AM (IST)

    IND VS AUS: लाबुशेन का चौका

    15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लाबुशेन ने चौका मार दिया.शमी ने गेंद ऊपर फेकी जिसे लाबुशेन ने आसानी से चार रनों के लिए भेज दिया.

  • 09 Feb 2023 10:27 AM (IST)

    IND vs AUS 1st Test: शमी की वापसी

    13वें ओवर में रोहित ने शमी को वापस बुलाया है. एक बार फिर शमी के हाथ में गेंद है और वह टीम को विकेट दिलाने की कोशिश करेंगे. शमी ने ही वॉर्नर को पवेलियन भेजा था.

  • 09 Feb 2023 10:12 AM (IST)

    IND vs AUS Test: जडेजा की जगह सिराज

    रोहित ने एक ओवर कराने के बाद ही जडेजा को हटा दिया है. जडेजा ने जिस छोर से अपना पहला ओवर फेंका था वहां से अब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. इससे पहले सिराज दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे थे.

  • 09 Feb 2023 10:07 AM (IST)

    IND vs AUS: दूसरे छोर से अक्षर

    रोहित ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया है. वह सिराज की जगह गेंदबाजी करने आए हैं. इससे पहले जडेजा ने ओवर फेंका था.

  • 09 Feb 2023 10:06 AM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: जडेजा का मेडन ओवर

    जडेजा ने सातवां ओवर फेंका लेकिन इस ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया. स्मिथ उनके पूरे ओवर में एक भी रन नहीं बना सके.

  • 09 Feb 2023 10:04 AM (IST)

    IND VS AUS Test Series: गेंदबाजी में बदलाव

    रोहित शर्मा ने छठे ओवर के बाद ही गेंदबाजी में बदलाव किया है. शमी की जगह स्पिनर रवींद्र जडेजा को लगा दिया है. ये पिच स्पिनरों की मददगार है और इसलिए रोहित ने उनको जल्दी लगाया है.

  • 09 Feb 2023 09:59 AM (IST)

    IND VS AUS: सिराज का चौके से स्वागत

    छठा ओवर लेकर आए सिराज की पहली गेंद पर फिर चौका आया है. इस बार भी हालांकि बल्लेबाज किस्मत वाला साबित हुआ. लाबुशेन ऑफ स्टंप पर पटकी गेंद को बल्ले पर अच्छे से ले नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप के पास से चार रन को चली गई.

  • 09 Feb 2023 09:55 AM (IST)

    IND vs AUS 1st Test: स्मिथ का शानदार चौका

    पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने खूबसूरत कवर ड्राइव मार चार रन ले लिए. शमी ने ऑफ स्टंप पर जस्ट शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंद फेंकी और स्मिथ ने इसे बेहतरीन तरह से बल्ले के बीचों-बीच लेकर कवर पर खेल चार रन ले लिए.

  • 09 Feb 2023 09:52 AM (IST)

    IND vs AUS Test: लाबुशेन के खाते में चौका

    चौथे ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन के खाते में चौका आ गया है. सिराज की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद ने लाबुशेन के बल्ले का किनारा लिया. गेंद स्लिप और गली के फील्डर के बीच में से चार रन को चली गई.

  • 09 Feb 2023 09:50 AM (IST)

    IND vs AUS: सिराज का चौके से स्वागत

    सिराज चौथा ओवर लेकर आए.उन्होंने पहली गेंद लाबुशेन को फेंकी जो आगे की तरफ थी. लाबुशेन ने इसे सीधे बल्ले से खेल दिया और गेंद दूसरे छोर के स्टंप के पास से चार रन को चली गई.

  • 09 Feb 2023 09:48 AM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: ऑस्ट्रेलिया के खाते में चौका

    तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खाते में चौका आ गया. ये गेंद उन्होंने स्टीव स्मिथ को फेंकी. शमी की इनस्विंग की लाइन खराब थी और इसलिए ये गेंद स्मिथ के पैरों पर थी. लेकिन गेंद उनके लेग स्टंप के पास से चली गई. भरत भी इसे पकड़ नहीं पाए.

  • 09 Feb 2023 09:44 AM (IST)

    IND VS AUS Test Series: वॉर्नर आउट

    मोहम्मद शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने वॉर्नर को आउट कर दिया है. शमी की ऑफ स्टंप की पटकी गेंद पर वॉर्नर चूक गए और बोल्ड हो गए.

    वॉर्नर-1 रन, 5 गेंद

  • 09 Feb 2023 09:43 AM (IST)

    IND VS AUS: सिराज ने जमाया रंग

    दूसरा ओवर फेंकने वाले सिराज ने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि वह एक विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने ख्वाजा का शिकार किया.उनके बाद आए मार्नस लाबुशेन को भी उन्होंने परेशान किया.

  • 09 Feb 2023 09:38 AM (IST)

    IND vs AUS 1st Test: भारत को मिला पहला विकेट

    दूसरा ओवर लेकर आए सिराज ने पहली ही गेंद शानदार फेंकी. सामने थे ख्वाजा. बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑन ड्राइव मारनी चाही लेकिन चूक गए और गेंद पैड पर लगी. टीम इंडिया ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया. भारत ने रिव्यू लिया जिसमें ख्वाजा आउट पाए गए.

    ख्वाजा- 1 रन, 3 गेंद

  • 09 Feb 2023 09:36 AM (IST)

    IND vs AUS Test: शमी का शानदार ओवर

    मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका और इस ओवर में उन्होंने दो रन दिए. शमी की गेंद स्विंग कर रही थी और उन्होंने दोनों बाएं हाथ के गेंदबाजों को ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर अधिकतर गेंद फेंकी.

  • 09 Feb 2023 09:32 AM (IST)

    IND vs AUS: मैच शुरू

    पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा हैं और भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी कर रहे हैं.

  • 09 Feb 2023 09:30 AM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: दोनों टीमों के राष्ट्रगान

    दोनों टीमें मैदान पर थी और राष्ट्रगान गाया गया. पहले ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान हुआ और फिर इसके बाद भारत का राष्ट्रीय गान गाया गया.

  • 09 Feb 2023 09:14 AM (IST)

    IND VS AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

    ऑस्ट्रेलियाःपैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.

  • 09 Feb 2023 09:13 AM (IST)

    IND VS AUS: ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

    भारतःरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

  • 09 Feb 2023 09:01 AM (IST)

    IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

    ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका दिया है. पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है. भारत की तरफ से तीन स्पिनर खेल रहे हैं.

  • 09 Feb 2023 08:58 AM (IST)

    IND vs AUS Test: पिच रिपोर्ट

    पिच रिपोर्ट में दीप दासगुप्ता ने बताया, "स्पिनरों के लिए इस पिच में निश्चित तौर पर मदद है. स्पिनर जहां गेंद डालते हैं वहां दरारें हैं. इसके थोड़ा सा पीछे जहां तेज गेंदबाज डालते हैं वहां दरारें नहीं हैं.शुरुआत में तेज गेंदबाज को मदद मिल सकत है, लेकिन इस पिच पर बल्लेबाजों को परेशानी होगी."

  • 09 Feb 2023 08:47 AM (IST)

    IND vs AUS, Nagpur Test: सूर्यकुमार और भरत का डेब्यू

    भारत ने इस मैच में दो खिलाड़ियों को मौका दिया है. सूर्यकुमार यादव टी20 में दम दिखाने के बाद टेस्ट के लिए तैयार हैं. वह आज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.उनके साथ विकेटकीपर केएस भरत को भी डेब्यू करने का मौका मिल रहा है.

  • 09 Feb 2023 08:40 AM (IST)

    IND VS AUS Test Series: अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तैयारी

    ऑस्ट्रेलिया जानता है कि इस सीरीज में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया के स्पिनरों को अच्छे से खेलना काफी जरूरी है और भारतीय स्पिनरों की अगुआई करते हैं रविचंद्रन अश्विन. अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने खास तैयारी की है. इस टीम ने अश्विन जैसे एक्शन और उनकी तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पीथिया को अपने कैम्प में शामिल किया था और उनके खिलाफ जमकर तैयारी की है.

  • 09 Feb 2023 08:33 AM (IST)

    IND VS AUS: रोहित का संदेश साफ है

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टीम इंडिया के लिए संदेश साफ है.क्या संदेश है. सुनिए इस वीडियो में.