Jasprit Bumrah की चोट को लेकर बढ़ी परेशानी, IPL से बाहर, वर्ल्ड कप पर संकट!

Jasprit Bumrah की चोट को लेकर बढ़ी परेशानी, IPL से बाहर, वर्ल्ड कप पर संकट!

Jasprit Bumrah इस समय पीठ की चोट से परेशान हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपनी चोट पर काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली:भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ की चोट से परेशान हैं और इसी कारण वह क्रिकेट से दूर हैं. इसी के चलते वह इस समय खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. उनकी चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और इसी कारण वह आईपीएल-2023 से बाहर हो गए हैं.बुमराह अगले छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा भी बुमराह को लेकर एक और जानकारी निकल कर सामने आई है.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है. इस समय वह बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चोट पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंत को मिला जीवन का नया मंत्र, एक्सीडेंट ने बदली जिंदगी, वापसी पर भी बोले

जल्दी आएगा फैसला

वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई बुमराह पर अंतिम फैसला जल्दी लेगा और वह इस संबंध में एनसीए, बुमराह से बात करेगा और इस पर फैसले लेते हुए बोर्ड के दिमाग में इसी साल भारत में होने वाला वनडे विश्व कप होगा जो अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. बुमराह को पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर पीठ में परेशानी हुई थी. इसी कारण वह एशिया कप नहीं खेल पाए थे. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लौटे थे लेकिन फिर दोबारा चोटिल हो गए थे और इसी कारण एशिया कप से बाहर हुए थे. उम्मीद थी कि वह टी20 विश्व कप में खेलेंगे लेकिन इससे भी वह बाहर हो गए थे.

वनडे विश्व कप पर भी संशय

बीसीसीआई के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा , बुमराह आईपीएल से बाहर हो गए हैं क्योंकि वह अगले छह महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे. यहां तक कि हो सकता है कि वह तब तक भी वापसी नहीं कर पाए. लक्ष्य वनडे विश्वकप है लेकिन उनकी उस टूर्नामेंट में खेलने की भी गारंटी नहीं है.”

इसका मतलब है कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाता है तो बुमराह उसमें भी नहीं खेल पाएंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से ओवल में शुरू होगा.

दिसंबर में की थी गेंदबाजी शुरू

बुमराह ने नवंबर में रिहैब शुरू किया था और फिर दिसंबर के मध्य में गेंदबाजी शुरू की थी. लग रहा था कि वह वापसी कर लेंगे. चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में चुना था. लेकिन वह बाहर हो गए थे क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हो रही थी. जनवरी में हुए स्कैन में पता चला की उन्हें नई समस्या हुई है जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. टीम मैनेजमेंट और एनसीए चाहता है कि बुमराह तभी वापसी करें जब वह पूरी तरह से फिट रहें.

ये भी पढ़ें- SRH का कप्तान बनने के 4 दिन बाद मार्करम का तूफान, शतक जड़कर की वापसी