इंग्लैंड को बराबरी पर रोका अब श्रीलंका को घेरने की तैयारी, NZ ने किया टीम का ऐलान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा विजेता न्यूजीलैंड पहले ही इस रेस से बाहर हो चुके हैं. हालांकि श्रीलंका के पास अब भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सेलेक्टर्स ने उन्हीं खिलाड़ियों पर फिर से भरोसा जताया हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था. बोर्ड ने कोई बदला न करने का फैसला किया. (AFP)
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा. पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में और दूसरा टेस्ट वैलिंग्टन में आयोजित होगा. इसके अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड ने फिलहाल केवल टेस्ट सीरीज के लिए ही टीम का ऐलान किया है. (AFP)
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को ग्रोइन इंजरी हुई थी. वहीं तेज गेंदबाज मैट हेनरी की भी कमर में काफी परेशानी थी. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी ही श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं जो कि कीवी टीम के लिए अच्छी खबर है. (AFP)
न्यूजीलैंड की टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. हालांकि श्रीलंका की टीम अब भी रेस में बनी हुई है. अगर वो न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देता और ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप हो जाता है तो श्रीलंका की उम्मीदें बनी रहेंगी. (AFP)