DC ने सबसे आखिर में किया कप्तान का ऐलान, 5 वर्ल्ड कप जिता चुकी खिलाड़ी को मिली कमान

ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था. लैनिंग अब इस टीम की कप्तानी संभालेंगी
- महिला प्रीमियर लीग की पांचों टीमों की कप्तान का ऐलान हो गया है. गुरुवार से पहले दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर बाकी चारों टीमों ने कप्तान का ऐलान कर दिया था. लीग शुरू होने से दो दिन पहले दिल्ली ने भी अपनी कप्तान का नाम घोषित कर दिया है. इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग को टीम की कमान सौंपी है. (AFP)
- मेग लैनिंग पर दिल्ली ने काफी पैसा खर्च किया था. ऑक्शन में उन्होंने 1 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च करके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने साथ जोड़ा था. लैनिंग कप्तानी के लिहाज से दिल्ली में सबसे अनुभवी हैं ऐसे में उनका कप्तान बनना पहले से ही तय माना जा रहा था. दिल्ली ने अब आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. (AFP)
- लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. इसके अलावा साल 2022 में हुए वनडे वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया ने लैंनिंग की कप्तानी में ही जीता था. इससे पहले वो एक और टी20 वर्ल्ड कप जिता चुकी हैं. वो 5 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती कप्तान हैं. (AFP)Laning
- दिल्ली कैपिटल्स ने साथ ही टीम के उप-कप्तान का भी ऐलान किया है. ये जिम्मेदारी उन्होंने भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को दी है. जेमिमा ने इससे पहले कभी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं संभाली हैं. वो महिला प्रीमियर लीग में पहली बार इस रोल में नजर आएंगी. (AFP)
- लैनिंग के अलावा दो और टीमों की कमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हाथ में है. विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली यूपी वॉरियर्ज की कप्तान हैं और बेथ मूनी को गुजरात की कमान मिली है. स्मृति मांधना आरसीबी और हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान चुनी गई हैं. (AFP)