कौन है वो डॉक्टर जो करेगा Jasprit Bumrah की सर्जरी? बचा चुका है इन चोटिल खिलाड़ियों का करियर

कौन है वो डॉक्टर जो करेगा Jasprit Bumrah की सर्जरी? बचा चुका है इन चोटिल खिलाड़ियों का करियर

Rowan Schouten कभी ग्राहम इंग्लिस के साथ मिलकर काम करते थे. इंग्लिस न्यूजीलैंड के सीनियर मोस्ट सर्जन हैं, जिन्होंने कभी जसप्रीत बुमराह के गुरु यानी शेन बांड की बैक सर्जरी की थी.

दिल्ली: जसप्रीत बुमराह की एक और सर्जरी होने वाली है. ये सर्जरी उनके बैक की होगी. खबर है कि इसके लिए बुमराह न्यूजीलैंड जाने वाले हैं. क्रिकबज के मुताबिक, वहां के मशहूर सर्जन Rowan Schouten बुमराह की सर्जरी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बुमराह के लिए इस डॉक्टर का नाम मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने सुझाया है. बता दें कि शेन बांड और जसप्रीत बुमराह के बीच गुरु-चेले वाला बॉन्ड है. बुमराह अक्सर इस बात को कबूलते दिखे हैं.

Rowan Schouten कभी ग्राहम इंग्लिस के साथ मिलकर काम करते थे. इंग्लिस, न्यूजीलैंड के सीनियर मोस्ट सर्जन हैं, जिन्होंने कभी जसप्रीत बुमराह के गुरु यानी शेन बांड की बैक सर्जरी कर उनके करियर को खत्म होने से बचाया था. बहरहाल, अब उनके असिस्टेंट शेन बांड के चेले जसप्रीत बुमराह की सर्जरी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: SA vs WI: 2 बार हुआ एक ही हादसा, 3 गेंदों में बना तमाशा, Temba Bavuma के नाम जुड़े 5 भयानक रिकॉर्ड

जिसने आर्चर को किया ठीक, वही अब बुमराह को करेगा फिट!

बुमराह की सर्जरी करने वाले Rowan Schouten न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में बेस्ड सर्जन हैं. इससे पहले वो जोफ्रा आर्चर की बैक सर्जरी कर चुके हैं. आर्चर के अलावा Rowan Schouten ने Ben Dwarshuis और जेसन बेहरनडॉर्फ की भी सर्जरी की है. इनके अलावा वो कई दूसरे खिलाड़ियों की सर्जरी में ग्राहम इंग्लिस का हाथ बंटा चुके हैं, जिसमें एक नाम शेन बांड का भी है.

इन खिलाड़ियों की सर्जरी में भी बंटाया हाथ

शेन बांड के अलावा मैट हेनरी, नाथन एलिस, हमिश बेनेट, जेम्स पैटिंसन और कोरी एंडरसन जैसे खिलाड़ियों का ऑपरेशन Rowan Schouten ने ग्राहम इंग्लिस के साथ मिलकर किया है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर मंडराया गंभीर संकट, Border- Gavaskar Trophy में टूटी आफत

बता दें कि बुमराह इंजरी के चलते लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं. बीच में उन्होंने वापसी की कोशिश की पर फिटनेस जवाब दे गई. फिलहाल ये कहा जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में 20 से 24 हफ्तों का वक्त लग सकता है.