Jasprit Bumrah की सर्जरी को लेकर क्या BCCI ने कर दी देरी, IPL को दी तवज्जो?

Jasprit Bumrah की सर्जरी को लेकर क्या BCCI ने कर दी देरी, IPL को दी तवज्जो?

Jasprit Bumrah इस समय पीठ की चोट से परेशान हैं और इसी चोट के कारण वह पिछले साल एशिया कप-2022 और आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 नहीं खेल पाए थे.

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह इस समय पीठ की चोट से परेशान हैं और उनको लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. बुमराह का आईपीएल-2023 से बाहर होना तय माना जा रहा है साथ ही उनका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होना भी पक्का माना जा रहा है. ये मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. बुमराह को लेकर ताजा खबर जो वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने दी है वो ये है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को सर्जरी कराने की सलाह दी है. अगर ऐसा है तो एक सवाल ये उठता है कि क्या इसमें देरी तो नहीं हो गई?

बुमराह को पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी. इसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वापसी की कोशिश की लेकिन वह फिर दोबारा चोटिल हो गए. लगा कि वह वापसी कर लेंगे लेकिन पहले वे एशिया कप से बाहर हुए और फिर आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 से बाहर हुए और तब से वह वापसी नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंत को मिला जीवन का नया मंत्र, एक्सीडेंट ने बदली जिंदगी, वापसी पर भी बोले

आईपीएल के लिए टाली सर्जरी?

विश्व कप के बाद बुमराह को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में जोड़ा गया लेकिन वह गेंदबाजी करते हुए सहज महसूस नहीं कर रहे थे तो फिर बाहर हो गए. इसके बाद खबर आई की वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. अब सवाल ये है कि जब बुमराह लगातार चोट से परेशान हैं और उससे ठीक नहीं हो पा रहे हैं तो क्या बीसीसीआई को या नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) को पहले ही उनकी सर्जरी के बारे में नहीं सोचना चाहिए था? या फिर इस बात की कोशिश की जा रही थी कि उन्हें किसी तरह आईपीएल-2023 के लिए फिट किया जाए?

आईपीएल आज के समय में काफी बड़ा टूर्नामेंट है. कई विदेशी खिलाड़ी भी इसे प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में क्या बुमराह ने भी यही किया? क्या बुमराह और मेडिकल टीम ने आईपीएल-2023 को प्राथमिकता दी. और जब ये साफ हो गया कि बुमराह आईपीएल के लिए भी फिट नहीं हो पाएंगे तो उनकी सर्जरी कराने की सलाह दी गई ताकि वह कम से कम इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए फिट हो सकें.जिस तरह से बुमराह के मामले में बीसीसीआई का रुख रहा है, पहले टीम में जोड़ना फिर बिना खिलाए बाहर कर लेना,वह कहीं न कहीं कुछ आम तरीका दिखता नहीं है और लगता है कि कुछ कमी कहीं पर रह रही है.

ये भी पढ़ें- SRH का कप्तान बनने के 4 दिन बाद मार्करम का तूफान, शतक जड़कर की वापसी

देश का हुआ नुकसान

कुछ भी हो इसमें देश का काफी नुकसान हुआ है. चोट के कारण ही बुमराह जैसा बेहतरीन गेंदबाज एशिया कप-2022 नहीं खेल पाया और टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाया. इसका नुकसान भारत को ही हुआ. अब चोट के कारण उनका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होना भी तय माना जा रहा है और ये भी भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है. टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल द ओवल में खेला जाना है और इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए बुमराह का टीम में होना भारत के लिए बेहद जरूरी था.