भारत के लिए सेमीफाइनल से पहले बुरी खबर, हरमनप्रीत और पूजा का खेलना मुश्किल

भारत के लिए सेमीफाइनल से पहले बुरी खबर, हरमनप्रीत और पूजा का खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत के लिए खबर अच्छी नहीं है. खबर है कि हरमनप्रीत और पूजा दोनों सेमीफाइनल में नहीं खेल सकती हैं.

महिला T20 विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले भारत के बुलंद इरादों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के केप टाउन से ये खबर आ रही है कि हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर सेमीफाइनल में नहीं खेल सकती है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इन दोनों ही खिलाड़ियों के आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने पर सस्पेंस है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही खिलाड़ी बीमार हैं और मैच की पूर्व संध्या पर अस्पताल में भर्ती थीं.

सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. लेकिन केपटाउन में उस दौरान भी ये दोनों खिलाड़ी अपने बाकी टीममेट के साथ प्रैक्टिस करती नहीं दिखी. और, अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इन दोनों के खेलने को लेकर ऊहापोह की स्थिति है.

हरमनप्रीत कौर नहीं खेलीं तो खलेगी अनुभव की कमी

महिला T20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज पर हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन बल्ले से उतना कमाल का नहीं रहा था. उन्होंने 4 मैच में सिर्फ 66 रन ही बनाए थे. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने 4 में से 3 मैच अपने नाम किए. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर के पास ICC के नॉकआउट मुकाबलों में भी खेलने का तगड़ा अनुभव है. ऐसे में वो अगर नहीं खेलती हैं तो सेमीफाइनल में भारत के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

पूजा के ना खेलने से टीम कॉम्बिनेशन पर पड़ेगा असर

पूजा वस्त्राकर भी टीम की मंझी हुई बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और ग्रुप स्टेज पर सभी मुकाबलों में खेलती नजर आई हैं. उन्होंने महिला T20 विश्व कप के 4 मैचों में 2 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो बल्ले से भी मध्यक्रम में मजबूती देती हैं. उनके ना खेलने से टीम के बेहतर कॉनम्बिनेशन पर फर्क पड़ सकता है.

हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर क्यों नहीं खेल सकती हैं, इसे लेकर उनकी बीमारी बड़ी वजह है. फिलहाल ये कितनी स्वस्थ हैं इसे लेकर पिक्चर क्लियर नहीं है. ऐसे में ये दोनों अगर नहीं खेलती हैं तो सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में भारत के सामने ना सिर्फ कप्तानी की समस्या खड़ी होगी बल्कि दो अहम खिलाड़ियों का भी सवाल खड़ा हो जाएगा. इनके ना खेलने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट किसे मैदान में उतारेगा, देखना दिलचस्प रहेगा.