IND vs AUS: डर रहे थे अश्विन से, शमी ने 10 मीटर दूर उड़ाया वॉर्नर का डंडा, VIDEO

IND vs AUS: डर रहे थे अश्विन से, शमी ने 10 मीटर दूर उड़ाया वॉर्नर का डंडा, VIDEO

शमी की तेज रफ्तार से अंदर आती गेंद कब आई और कब गई पता ही नहीं चला. नतीजा दहाड़ती हुई गेंद ने डेविड वॉर्नर के विकेट का सीना चीर दिया.

डर किसी और का पर खेल कर गया कोई और. नागपुर टेस्ट में डेविड वॉर्नर के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ. मुकाबला शुरू होने से पहले उन्हें एक लेफ्ट हैंडर होने के नाते नागपुर की पिच पर डर अश्विन का सता रहा था. लेकिन, उनके उस डर का फायदा उठाकर उनका विकेट उड़ा दिया शमी ने. शमी की तेज रफ्तार से अंदर आती गेंद कब आई और कब गई पता ही नहीं चला. नतीजा दहाड़ती हुई गेंद ने उनके विकेट का सीना चीर दिया और एक डंडा करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरा.

नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. डेविड वॉर्नर हमेशा की तरह पारी की शुरुआत करने उतरे. टीम को उनसे बेहतर आगाज दिलाने की उम्मीद थी. मौका भी था क्योंकि अश्विन के आने में वक्त था. लेकिन, वॉर्नर के लिए फिर भी विकेट पर पांव जमाना मुश्किल हो गया.

शमी ने हवा में उड़ाया डेविड वॉर्नर का विकेट

शमी ने मैच में अपना पहला ओवर फेंक लिया था. ये दूसरा ओवर था, जिसे लेकर वो तैयार थे. उन्होंने पहली गेंद फेंकी और ऐसी फेंकी की पूरा स्टेडियम दंग रह गया. डेविड वॉर्नर के लिए तो अबूझ पहेली बन गई वो गेंद, जिस पर वॉर्नर क्लीन बोल्ड हुए.