जांच शुरू होने के बाद भी खेलने को तैयार नहीं है देश के स्टार रेसलर्स, खेल मंत्रालय हुआ नाराज

जांच शुरू होने के बाद भी खेलने को तैयार नहीं है देश के स्टार रेसलर्स, खेल मंत्रालय हुआ नाराज

जिन भारतीय रेसलर्स ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया था वो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं

भारतीय रेसलिंग में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. खिलाड़ी और फेडरेशन के बीच की जंग अभी खत्म नहीं हुई है वहीं अब खेल मंत्रालय ने भी अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. खेल मंत्रालय देश के शीर्ष पहलवानों के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और इसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के साथ चल रहे उनके गतिरोध के कारण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने से नाराज है . विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक और संगिता मोर सहित शीर्ष पहलवानों ने जगरेब और अलेक्सजांद्रिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया.

ये सभी रेसलर दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे थे. उन्होंने बृजभूषण पर कई बड़े आरोप लगाए थे. इन आरापों की फिलहाल जांच चल रही है. बृज भूषण लंबित जांच के कारण अपने पद से अलग हो गये हैं. खेल मंत्रालय और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने इस जांच के लिए अलग-अलग समीति बनाई है.

Ellyse Perry की भारत के खिलाफ चीते जैसी एक छलांग, विलेन बनते-बनते स्टार बन गई

मंत्रालय रेसलर्स से हैं नाराज

पहलवानों के इस कदम से सरकार नाराज है जो पहलवानों को तैयारियों और ट्रेनिंग के लिये टारगेट ओलंपिक्स पोडियम स्कीम (टॉप्स) के अंतर्गत वित्तीय सहायता मुहैया कराती है. डब्ल्यूएफआई का रोजमर्रा का कामकाज महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अगुआई वाली छह सदस्यीय निगरानी समिति देख रही है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हमें यह पता नहीं चल रहा कि जब उनकी मांगें मान ली गयी हैं तो वे (टूर्नामेंट में) हिस्सा क्यों नहीं ले रहे। हमें समिति को जांच पूरी करने के लिये समय देने की जरूरत है. यह पहलवानों का फैसला है और हम किसी को भी बाध्य नहीं कर सकते लेकिन उन्हें टूर्नामेंट से हटना नहीं चाहिए.

भारत से छीनी एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप

इस पूरे विवाद का काफी खराब असर रहा है. इसी वजह से उनसे एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारत से एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी छीन ली है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले 28 मार्च से दो अप्रैल तक नयी दिल्ली में कराया जाना था.

Babar Azam ने उठाया बल्ला, पिच से भागकर हसन अली ने खुद को बचाया, Video