Video: 3 रनों से शतक से चूका पाकिस्तान दिग्गज का बेटा, 17 चौके-छक्कों से काटा गदर

Video: 3 रनों से शतक से चूका पाकिस्तान दिग्गज का बेटा, 17 चौके-छक्कों से काटा गदर

Azam Khan ने पाकिस्तान सुपर लीग में ऐसा तहलका मचाया की गेंदबाज कांपने लगे और उनकी पारी के दम पर इस्लामाबाद युनाइटेड ने दमदार स्कोर खड़ा किया.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे हैं और उन्होंने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया है कि गेंदबाज बुरी तरह से कांप गए. उनके बेटे का नाम है आजम खान. आजम हालांकि तूफानी पारी खेलने के बाद भी शतक से चूक गए क्योंकि पूरे ओवर खत्म हो गए थे. पीएसएल में शुक्रवार को इस्लामाबाद युनाइटेड का सामना क्वेट ग्लैडिएटर्स से था. आजम इस्लामाबाद के लिए खेल रहे हैं उनकी तूफानी पारी के दम पर इस टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 220 रन बनाए हैं.

आजम के अलावा इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज कोलिन मुनरो और आसिफ अली का बल्ला भी चला लेकिन ये दोनों बल्लेबाज तूफानी पारी खेलने के बाद भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. आजम पर गिरते विकेटों का असर नहीं पड़ा और अपने मोटापे के लिए फिटनेस को लेकर आलोचना झेलने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजना जारी रखा.

ये भी पढ़ेंHardik Pandya को चुनौती देने तैयार धोनी का धुरंधर, IPL में दिखाएगा दम

230 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई

इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के सलामी बल्लेबाज राहमानउल्लाह गुरबाज आठ रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद रासी वान डर डुसैं आए जो एक रन से आगे अपनी पारी को नहीं ले जा पाए.कप्तान शादाब खान सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. 43 रनों पर इस्लामाबाद ने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद आजम ने मोर्चा संभाला और तूफान मचाना शुरू किया.इस बीच वह अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 71 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 22 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. इसके बाद आजम को आसिफ का साथ मिला जो 24 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के मार 24 गेंदों पर 41 रन बनाने में सफल रहे.