VIDEO: 4 साल बाद लौटे Glenn Maxwell को फिर लगी चोट, कलाई पकड़े मैदान से गए बाहर

VIDEO: 4 साल बाद लौटे Glenn Maxwell को फिर लगी चोट, कलाई पकड़े मैदान से गए बाहर

विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में मैक्सवेल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. तभी एक गेंद उनकी ओर आई. ये कैच तो नहीं था पर उसे फील्ड करने के चक्कर में गेंद मैक्सवेल की कलाई पर जोर से लगी.

ग्लेन मैक्सवेल के साथ हो क्या रहा है? जो तस्वीरें हमने देखी हैं, उसे आप भी देखकर यही कहेंगे. चोट का मारे मैक्सवेल. लेग इंजरी के चलते क्रिकेट से बीते 4 महीनों से दूर मैक्सवेल ने जब उससे उबरकर 4 साल बाद शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में वापसी की, तो कुछ भी धमाकेदार नहीं हुआ. बल्कि, इस बीच उनके दिखे एक फुटेज ने फिर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी को बढ़ाने का काम किया है. शेफील्ड शील्ड में फील्डिंग के दौरान मैक्सवेल को चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

हुआ ये कि विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में मैक्सवेल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. तभी बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर गेंद उनकी ओर गई. ये कैच तो नहीं था पर उसे फील्ड करने के चक्कर में गेंद मैक्सवेल की कलाई पर जोर से लगी. इस चोट के मारे उन्होंने वहीं पर अपनी कलाई को पकड़ लिया. वो दर्द से कराहते दिखे. टीम के साथी खिलाड़ी भी उसके बाद मैक्सवेल के पास पहुंच गए.

इस बार मैक्सवेल की कलाई में चोट

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे वो अपनी कलाई को पकड़े मैदान से बाहर जाते दिख रहे हैं. इस चोट से उन्हें कितना दर्द पहुंचा है, इसका पता उनके चेहरे के हाव-भाव से लगाया जा सकता है.

4 साल पहले खेला था शेफील्ड शील्ड

बता दें कि मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अक्टूबर 2019 के बाद खेलने उतरे हैं. 4 साल के लंबे अंतराल के बाद जब वो खेलने उतरे तो उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन विक्टोरिया के लिए पहली इनिंग में वो सिर्फ 5 रन बनाकर LBW हो गए.

अब दूसरी पारी से पहले उन्हें चोट लग गई है. ये चोट कितनी गंभीर है इसका तो पता नहीं लेकिन वो अगर खेलते हैं तो इससे उनका और विक्टोरियाई टीम दोनों का भला होता दिख सकता है.

लेग इंजरी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रहे दूर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से भी मैक्सवेल पिछले साल नवंबर से दूर हैं. उनकी इस दूरी की वजह लेग इंजरी रही, जिससे वो अब उबर चुके हैं. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिर से जगह बनाने के लिए जरूरी है उनका कुछ रन बनाना. और, ये काम वो भारत के खिलाफ वनडे टीम के चयन से पहले करें तो अच्छा होगा.