IND vs AUS: रोहित- कमिंस करेंगे डेब्यू, Border Gavaskar Trophy में धोनी सबसे सफल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के मिलाकर 6 कप्तान कमान संभाल चुके हैं. और, उन सबमें सबसे कामयाब रिकॉर्ड एमएस धोनी का रहा है.
रोहित शर्मा करेंगे डेब्यू. पैट कमिंस करेंगे डेब्यू, और, ये सब होगा 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में. लेकिन, रोहित और कमिंस का इंटरनेशनल डेब्यू तो हो चुका है, फिर वो किस मामले में डेब्यू करेंगे. ये सवाल अगर उठ रहा है तो बता दें कि ऐसा वो कप्तानी में करेंगे. रोहित- कमिंस के लिए बतौर कप्तान ये पहली बॉर्डर गावस्कर सीरीज होगी.
धोनी के बाद स्टीव वॉ इस सीरीज के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में 5 में जीत मिली है, जबकि 3 उसने गंवाए हैं. वहीं 2 ड्रॉ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ही माइकल क्लार्क बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में खेले 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 5 में जीत और 3 में हार मिली है.
विराट कोहली, सौरव गांगुली और अजिंक्य रहाणे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के मामले में एक स्थान पर खड़े हैं. इन तीनों को 3-3 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, विराट कोहली ने सौरव गांगुली के 9 मैच और अजिंक्य रहाणे के 4 मैच से ज्यादा इसके लिए खेले हैं. विराट ने कुल 10 मैच बॉर्डर गावस्कर में बतौर कप्तान खेले हैं. (All Photo: Getty)