पहले खाई किक फिर बरसाए पंच पर पंच, इस भारतीय फाइटर ने UFC में रचा इतिहास

पहले खाई किक फिर बरसाए पंच पर पंच, इस भारतीय फाइटर ने UFC में रचा इतिहास

इस मुकाबले को जीतने के लिए अंशुल को सिर्फ दो राउंड ही लगे और रेफरी ने फिर टैक्निकल नॉकआउट के दम पर अंशुल को विजेता घोषित कर दिया.

भारतीय फाइटर अंशुल जुबली ने देश के लिए बड़ा काम किया है. उन्होंने रोड टू यूएफसी में लाइटवेट कॉम्पटीशन में जीत हासिल की है. इस भारतीय फाइटर ने इंडोनेशिया के जेका सारागिह को मात दी है और ऐसा काम किया जो उनसे पहले सिर्फ एक ही भारतीय कर पाया था. (Getty Images)

अंशुल को दोनों राउंड में जीत हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पंच मारे इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने पहले राउंड की शुरुआत में अंशुल को अजीब चेहरा बना चिढ़ाने की कोशिश की जिसका जवाब भारतीय फाइटर ने दमदार अटैक से दिया. इसके बाद अंशुल इस पूरे राउंड में अधिकतर समय हावी रहे. पहले राउंड का अंत उन्होंने आगे रहते हुए किया.(Getty Images)

दूसरे राउंड में इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने अटैक कर अंशुल पर हावी होने की कोशिश की लेकिन इसमें वह सफल नहीं रहे. अपने शरीर पर किक खाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने वापसी की. उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को नीचे गिरा दिया और लगातार पंच मारे. रैफरी ने मुकाबला रोक दिया. मैच मुकाबला 3:44 मिनट में खत्म हो गया. (Getty Images)

जीत के बाद अंशुल ने कहा, "मैंने इस फाइट में अपना दबदबा दिखाया इसलिए मैं यहां हूं. मैं लगातार सुधार करना चाहता हूं, आगे बढ़ना चाहता हूं. मेरी कोशिश इस विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनने की है."(Getty Images)