करोड़ों में कमाई, ये है दुनिया की 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर
भारतीय महिला क्रिकेटर्स उड़ान भर रही हैं. दुनिया की 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स में 3 भारत की हैं
महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ा रहा है. महिला क्रिकेटर्स भी अपने पंख फैला रही हैं. उड़ान भर रही हैं. खेल के मामले में भी और कमाई के मामले में भी महिला क्रिकेटर्स किसी से कम नहीं हैं. भारतीय महिला क्रिकेटर्स भी दुनिया को अपना दम दिखा रही हैं. यहां तक की दुनिया की 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स में 3 भारतीय हैं. (Ellyse Perry instagram)
दूसरी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग हैं. उनकी नेट वर्थ 73 करोड़ रुपये के करीब हैं. उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया को टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. (Meg Lanning instagram)
दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर भारत की दिग्गज पूर्व कप्तान मिताली राज हैं. उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के अधिक हैं. मिताली ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. (Mithali Raj instagram)
स्मृति मांधना दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. उनकी नेट वर्थ 34 करोड़ के करीब हैं. मांधना महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. (smriti mandhana instagram)
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. उनकी नेट वर्थ 24 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा. (Getty)