हार्दिक पंड्या दूसरी बार कर रहे हैं शादी! जानिए कौन होगी उनकी दुल्हनिया

हार्दिक पंड्या दूसरी बार कर रहे हैं शादी! जानिए कौन होगी उनकी दुल्हनिया

हार्दिक पंड्या ने जनवरी 2020 को सर्बिया की रहने वाली और बॉलीवुड में काम कर चुकी अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच से शादी की थी और अब खबरें हैं कि वह दूसरी बार शादी रचाने जा रहे हैं.

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिंक पंड्या ने उस समय सभी को हैरान कर दिया था जब उन्होंने गुपचुप तरीके से बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच से सगाई की थी. उनकी तस्वीरों ने हंगमा खड़ा कर दिया था. सभी हैरान रह गए थे. अब पंड्या ने फिर हैरान कर दिया है. क्योंकि वह दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. (File Pic)

खबरों की मानें तो ये शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी और इसकी तैयारियां नवंबर में ही शुरू हो गई थीं. ये शादी दो तरह से होगी. पहले ये दोनों सात फेरे लेंगे और फिर वेस्टर्न कल्चर के हिसाब से भी शादी करेंगे. नताशा सर्बिया की रहने वाली है. (PC- Hardik Pandya Twitter)

1 जनवरी 2020 को पंड्या और नताशा की फोटोज वायरल हुईं थी जिसमें इन दोनों ने रिश्ते में बंधने की बात को स्वीकार किया था. इन दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम अगस्तया है. (PC- Natasa Stankovic Instagram)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 फरवरी यानी सोमवार से शादी की शुरुआत होगी और ये 16 फरवरी तक चलेगी. (PC- Hardik Pandya Instagram)