Bengaluru Open को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, DafaNews के साथ किया 3 साल का करार

Bengaluru Open को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, DafaNews के साथ किया 3 साल का करार

बेंगलुरु ओपन का आयोजन कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन करता है. उन्होंने साल 2025 तक के लिए DafaNews को अपना टाइटल स्पॉन्सर बनाया है

बेंगलुरु ओपन भारत का इकलौता एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट है. कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन इस टूर्नामेंट का आयोजन करता है. अगले तीन साल के लिए आयोजकों को टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. स्पोर्ट्स न्यूज और एनालिसिस पोर्टल DafaNews साल 2025 तक इस टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर होगा. इस साल का सीजन 20 फरवरी से शुरू होगा जहां पहली बार DafaNews बतौर टाइटल स्पॉन्सर नजर आएगा.

टूर्नामेंट के आयोजक DafaNews के साथ जुड़ने से काफी खुश हैं. उन्हें भरोसा है कि इस फैसले से बेंगलुरु में खेल को प्रोत्साहन मिलेगा और इसका असर पूरे देश पर नजर आएगा. उन्होंने इस कंपनी का स्वागत किया और साथ मिलकर बेहतर काम करने की उम्मीद भी जताई.

KSLTA ने किया DafaNews का स्वागत

बेंगलुरु ओपन के टूर्नामेंट डायरेक्टर सुनील यजमान ने कहा, ‘हम DafaNews का बेंगलुरु ओपन के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर स्वागत करते हैं. उनकी काबिलियत और खेल की दुनिया में मौजूदगी हमारी काफी मदद करेगी. हम मिलकर देश में बेहतर इकोसिस्टम बनाने की कोशिश करेंगे. हमारा मकसद एक ही है कि देश में टेनिस की बेहतरी के लिए काम करें. हम इस एसोसिएशन के लिए उत्साहित हैं जिससे हमारे टूर्नामेंट का स्तर और बेहतर होगा.’

DafaNews खेल से जुड़ी खबरें और अपडेट्स तो देता ही है साथ ही साथ ये पोर्टल देश की कई बड़ी टीमों और लीग्स के साथ भी जुड़े हुए हैं. इस स्पॉन्सर डील से उनकी काफी ब्रांडिंग होगी. DafaNews के मैनेजर जोआओ कोंबरा ने कहा, ‘बेंगलुरु ओपन के साथ जुड़ना एक शानदार मौका है. हम देश में टेनिस के में अपना योगदान देना चाहते हैं. ये उसी ओर एक कदम है. हमें बहुत खुशी है कि हमें ये मौका मिला है. इससे बेहतर क्या हो सकता है कि हम हमारे पास एटीपी इवेंट को स्पॉन्सर करने का मौका है.’

प्रज्वल-नागल को मिली वाइड कार्ड एंट्री

बेंगलुरु ओपन केएसएलटीए स्टेडियम में 20 फरवरी तारीख से शुरू होगा. स्थानीय खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव को बुधवार को बेंगलुरु ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है. वो 20 फरवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सुमित नागल को भी इस एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.