भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: जडेजा का जादू, रोहित का रंग, 6 पॉइंट्स में पहले दिन का हाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: जडेजा का जादू, रोहित का रंग, 6 पॉइंट्स में पहले दिन का हाल

Ind Vs Aus 1st Day Match Report: पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम शानदार स्थिति में है और पहली पारी में सिर्फ 100 रन पीछे है.

जिस बात का डर ऑस्ट्रेलिया वाले शुरू से ही जता रहे थे, नागपुर टेस्ट के पहले दिन आखिर वह हकीकत में बदल गया. कई दिनों के इंतजार के बाद गुरुवार 9 फरवरी से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन भारतीय स्पिनरों ने अपना जाल बिछाया और मेहमानों को सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर सीरीज की शानदार शुरुआत की. चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग बुरी तरह ढेर हो गई. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के दमदार अर्धशतक से भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टेस्ट के आगाज से पहले लगातार चर्चा हो रही थी की पिच स्पिनरों की मदद करेगी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने भी पिच को लेकर पहले ही रोना शुरू कर दिया लेकिन मुकाबला शुरू होने के बाद पहले भारतीय पेसरों ने ही ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त किया और फिर दिमाग में स्पिन का खौफ बिठाए हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक-एक कर उस डर का शिकार हो गए.

नागपुर टेस्ट, पहला दिनः 6 पॉइंट्स में पूरा हाल

  1. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन पहली 13 गेंदों में उसके दोनों ओपनर, उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर आउट हो गए. ख्वाजा को सिराज ने LBW किया, जबकि वॉर्नर को शमी ने बोल्ड किया.
  2. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे अहम बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ (37) और मार्नस लाबुशेन (49) के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई. लंच के बाद के सेशन में रवींद्र जडेजा का कहर दिखा और उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया.
  3. पिछले साल एशिया कप के दौरान घुटने में चोट के कारण पांच महीने तक मैदान से बाहर रहे बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार अंदाज में वापसी की और 47 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये. ये टेस्ट में 11वां मौका था, जब जडेजा ने पारी में पांच विकेट लिए.
  4. 11 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शानदार शुरुआत की और अपना 15वां अर्धशतक जमाया. रोहित 56 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का है.
  5. भारत ने सिर्फ एक विकेट खोया, जो उप-कप्तान केएल राहुल के रूप में गिरा. राहुल (20) को दिन का खेल खत्म होने से 7 गेंद पहले ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने शिकार बनाया.
  6. इस मैच के साथ ही तीन खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट डेब्यू किये. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत का डेब्यू हुआ, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर मर्फी को टेस्ट कैप मिली.