साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल वाली स्टार, कूटे 68 रन, फिर कैच लपके बार-बार

साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल वाली स्टार, कूटे 68 रन, फिर कैच लपके बार-बार

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई और इसमें ओपनर टैजमिन ब्रिट्स स्टार साबित हुईं.

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने ने आखिरकार वो कर दिखाया, जो उनके देश के इतिहास में कभी भी किसी और टीम ने नहीं किया था. अपने घर में ही हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. लड़के हों या लड़कियां, सीनियर क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटाया है. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की इस जीत की कई सितारों में से एक रहीं ओपनर टैजमिन ब्रिट्स, जिन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपनी फील्डिंग से भी इस मैच में अंतर पैदा किया.

टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद 32 साल की ओपनर ब्रिट्स ने आखिरी के मैचों में वापसी की और लगातार 3 जबरदस्त पारियां खेलते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया. शुक्रवार 24 फरवरी को केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत में ब्रिट्स प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं.

ये भी पढ़ेंः Video: सेमीफाइनल में सनसनीखेज कैच, डाइव लगाकर एक हाथ से किया खेल

बल्ले से जमाया रंग

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए ब्रिट्स ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए. धीमी शुरुआत के बाद ब्रिट्स ने बीच में तेजी से बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 68 रन की दमदार पारी खेली. ये उनका वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा अर्धशतक था. ब्रिट्स ने अपनी साथी ओपनर लॉरा वूलवार्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की, जिसने साउथ अफ्रीका के लिए मजबूत स्कोर की नींव रखी.

4 कैच लेकर बदला मैच

बल्ले से अपना कमाल दिखाने के बाद साउथ अफ्रीकी स्टार ने फील्डिंग में जलवा बिखेरा. इंग्लैंड ने शुरुआती 5 ओवरों में ही 53 रन कूट दिए थे और उन्हें विकेट की तलाश थी. फिर पावरप्ले के आखिरी ओवर में शबनिम इस्माइल ने दो विकेट चटका कर टीम की वापसी कराई और इन दोनों विकेटों में ब्रिट्स का योगदान था.

ओवर की पहली गेंद पर ब्रिट्स ने सोफिया डंकली का आसान कैच लपका और फिर तीसरी गेंद पर डाइव लगाते हुए एक हाथ से सनसनीखेज कैच लपकर एलिस कैप्सी को पवेलियन लौटा दिया. ये कैच तो टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक था.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

इसके बाद भी ब्रिट्स ने दो कैच और लपके, जिसमें तीसरा कैच डैनी वायट का था, जो बड़ा स्कोर करती दिख रही थीं जबकि चौथा कैच विस्फोटक बल्लेबाज नैट सिवर ब्रंट का था, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इंग्लैंड की पारी के जो पहले चार विकेट गिरे थे, उन चारों में ही कैच ब्रिट्स ने ही लपका था. इस तरह अपनी 68 रन की पारी और फिर 4 कैच के साथ ब्रिट्स ने साउथ अफ्रीका को जिताने में निर्णायक भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ेंः लड़के होते रहे फेल, लड़कियों ने दिखाया असली खेल, 30 साल में पहली बार बनी बात