T20 World Cup: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी साउथ अफ्रीका, जानिए कब होगा Final

T20 World Cup: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी साउथ अफ्रीका, जानिए कब होगा Final

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार सेमीफाइनल में हारने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल खेलने उतरेगी.

आखिरकार साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में वो दिन आ ही गया, जिसका पिछले 31 सालों से इंतजार था. पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में एक साउथ अफ्रीकी टीम मैदान में होगी. अपने घर में हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. (AFP)

सीनियर स्तर पर महिला या पुरुष क्रिकेट में पहली बार साउथ अफ्रीका किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका इससे पहले 2014 और 2020 में भी सेमीफाइनल में पहुंचा था. (AFP)

साउथ अफ्रीकी टीम अब 26 फरवरी को होने वाले फाइनल में उतरेंगी. केपटाउन में ही होने वाले इस मुकाबले में उसके सामने 5 बार की टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2018 और 2020 में लगातार दो बार खिताब जीता है और हैट्रिक के लिए मैदान में उतरेगी. (AFP)

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी वर्ल्ड कप में इससे पहले भी टक्कर हो चुकी है. ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया था. अब साउथ अफ्रीकी टीम अपने बुलंद हौसलों के साथ फाइनल में इस हार का बदला लेने उतरेगी. (AFP)