‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’…10 टीमों के 10 युवा नाम, T20 World Cup में बिखेरेंगे चमक
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में फैंस को कई युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने का मौका मिलेगा
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से होने वाली है. साउथ अफ्रीका में सभी टॉप टीमें खिताब के लिए जान लगाने वाली हैं. सभी देश टीम का ऐलान कर चुके हैं. इस वर्ल्ड कप में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जानिए हर टीम में कौन है सबसे युवा खिलाड़ी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन अपनी स्विंग और खतरनाक बाउंसर के लिए जानी जाती हैं. अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए. डार्सी केवल 19 साल 311 दिन की हैं और टीम में सबसे युवा हैं. (Getty Images)
युवा ऑलराउंडर एलिस कैप्सी को महिला टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. वो केवल 18 साल 176 दिन की हैं. उन्होंने 10 टी20 में 234 रन बनाए हैं. (Getty Images)
18 साल की आयेशा नसीम पाकिस्तानी टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 28 मैच खेले हैं लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई हैं. उन्होंने 28 मैच में 320 रन बनाए हैं. हालांकि उनका विस्फोटक अंदाज टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. (Getty Images)
न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज फ्रांसिस सेसिला जोनास (फ्रान जोनास) शामिल है जिनकी उम्र 18 साल 303 दिन है. वो टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 टी20 और 11 वनडे खेले हैं. टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 13 विकेट हैं. (Getty Images)
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की सबसे युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा हैं जो हाल ही में अपने देश को साउथ अफ्रीका में ही अंडर-19 वर्ल्ड कर जीता कर लौटी हैं. शेफाली की उम्र 19 साल छह दिन हैं.(getty Images)
बांग्लादेशी टीम ने इस बार शोर्ना अख्तर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी है. वो केवल 16 साल 20 दिन की है. हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 153 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया. (getty Images)
श्रीलंका की टीम में सबसे युवा खिलाड़ी विश्मी गुणारत्ने हैं. वो केवल 17 साल 167 दिन की हैं. बीते साल ही विश्मी ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. विश्मी ने नौ टी20 मैचों में 104 रन बनाए हैं.(getty Images)
आयरलैंड की एमी हंटर की उम्र केवल 17 साल 117 दिन है. वो टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2021 में टी20 डेब्यू किया था. तबसे अब तक 13 मैचों में उन्होंने 216 रन बनाए हैं. उन्होंने एक कैच और एक स्टंपिंग की है.(getty Images)
वेस्टइंडीज की जेडा जेम्स टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 124 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सीनियर टीम के लिए एक टी20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने नाबाद 21 रन बनाए थे. (getty Images)