बृजभूषण शरण सिंह की यौन शोषण मामले में पेशी, 3 घंटे तक दी सफाई, 20 समर्थकों ने दिया साथ
Brij Bhushan Sharan Singh पर देश के दिग्गज कुश्ती खिलाड़ियों ने महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे जिसकी जांच के लिए खेल मंत्रालय ने समिति का गठन किया था.
नई दिल्ली:विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया,साक्षी मलिक जैसे भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने जनवरी में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इस मामले में खेल मंत्रालय में ओवरसाइट समिति का गठन किया था.भूषण मंगलवार को इस समिति के सामने पेश हुए. भूषण ने समिति के सामने अपनी सफाई रखी और उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
यह समिति बृजभूषण के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है. दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के अध्यक्षता वाली समिति का गठन 23 जनवरी को किया गया था. देश के चोटी के पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण पर कई महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने, खिलाड़ियों को धमकाने और तानाशाही तरीके से खेल निकाय का संचालन करने के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें– ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर-दिल्ली में की जो गलती, उस पर स्मिथ ने बोली बड़ी बात, कहा- खूब खेलो लेकिन
20 समर्थकों के साथ पहुंचे थे भूषण
सुनवाई के लिए बृजभूषण अपने 20 समर्थकों के साथ पहुंचे थे. सुनवाई लगभग तीन घंटे तक चली. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने पीटीआई से कहा,बृजभूषण आज समिति के सामने पेश हुए. उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कुछ भी गलत काम नहीं किया.
बृजभूषण हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) मुख्यालय के बाहर इंतजार कर रहे मीडिया से बचते रहे. उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है और इस समय वह किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL में खेलेंगे बेन स्टोक्स या नहीं, खुद ऑलराउंडर ने बोल दी बड़ी बात
जंतर-मंतर पर दिया धरना
उनके खिलाफ आरोप देश के चोटी के पहलवानों ने लगाए हैं जिनमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया भी शामिल हैं. पहलवान पहले ही समिति के सामने पेश हो चुके हैं. जनवरी में देश के चोटी के पहलवानों ने जंतर-मंतर पर तीन दिवसीय धरना दिया था और बृजभूषण को बर्खास्त करने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग की थी. इसके बाद भाजपा के सांसद बृजभूषण को जांच पूरी होने तक डब्ल्यूएफआई का कामकाज नहीं देखने के लिए कहा गया था.
मैरी कॉम की अगुवाई वाली समिति में पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गुंडे, साइ सदस्य राधिका श्रीमान, लक्ष्य ओलिंपिक पोडियम योजना के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बबीता फोगाट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah की सर्जरी को लेकर क्या BCCI ने कर दी देरी, IPL को दी तवज्जो?