डेविड वॉर्नर का सीधा-उल्टा अंदाज, भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ काम आएगा ये हथियार!
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं और भारत दौरे पर उनके बल्ले का चलना काफी जरूरी है तभी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत फतह के मिशन को अंजाम दे सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां बेंगलुरू में अभ्यास कर रही है तो वहीं भारतीय टीम नागपुर में पसीना बहा रही है. भारत अपने घर में सीरीज हारना नहीं चाहेगी.इससे उसकी बदनामी भी होगी और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी खतरे में पड़ जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया उस हार का बदला लेने की कोशिश में होगी जो भारत ने उसे उसके घर में दी थी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार टेस्ट सीरीज में उसे उसके घर में हराया है. ये काम आसान नहीं था लेकिन टीम इंडिया ने ये कर दिखाया था. अब ऑस्ट्रेलिया भी वही करना चाहेगी जो भारत ने किया था. इसके लिए वो पूरी तैयारी के साथ आई है और भारत आकर भी जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच डेविड वॉर्नर को अलग ही तैयार करते देखा गया. ये देखकर एक तरह से हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी.
नेट्स में वॉर्नर का अलग अंदाज
ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू में अभ्यास कर रही है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और मुख्य खिलाड़ियों में शुमार डेविड वॉर्नर ने भी जमकर पसीना बहाया. उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी की लेकिन इस दौरान इस बल्लेबाज का नया अंदाज दिखा. यूं तो वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन नेट्स पर इस बल्लेबाज ने बाएं हाथ से तो बल्लेबाजी की लेकिन दाएं हाथ से भी बल्लेबाजी की. वॉर्नर का इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.इसमें वॉर्नर पहले बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और शानदार ड्राइव मारते हैं. इसके बाद वह अपना स्टांस बदलते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और आगे बढ़कर ऑन ड्राइव मारते हैं. इसके बाद वह फिर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और डिफेंस करते हैं.
Extraordinary skill – @davidwarner31 switching between batting left and right handed in the nets at Alur #INDvAUS pic.twitter.com/6cHhJAcvSm
— Louis Cameron (@LouisDBCameron) February 5, 2023
वॉर्नर का चलना अहम
ऑस्ट्रेलिया को अगर भारत दौरे पर जीत हासिल करनी है तो इसके लिए जरूरी है कि वॉर्नर का बल्ला चले. अगर उनका बल्ला चलता है तो टीम इंडिया को परेशान ही सकती है. वॉर्नर के पास भारत में खेलने का और यहां की पिचों का अच्छा अनुभव है. वह आईपीएल में कई सालों से खेल रहे हैं. वॉर्नर जानते हैं कि यहां कि पिचों पर किस तरह की बल्लेबाजी की जाती है. वॉर्नर ने नेट्स पर जिस तरह से बाएं और फिर दाएं हाथ से बल्लेबाजी की है उससे ये भी लगता है कि मैच के दौरान वॉर्नर गेंदबाजों को इस तरह से दोनों तरह से खेलते परेशान कर सकते हैं.