लड़के होते रहे फेल, लड़कियों ने दिखाया असली खेल, 30 साल में पहली बार बनी बात
South Africa Women Cricket team ने इंग्लैंड को मात दे आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है और इसी के साथ इस टीम ने इतिहास रच दिया है.
केपटाउन: साउथ अफ्रीका में कुछ ऐसा हो गया है जो उसके क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने शु्क्रवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका ने न्यूलैंड्स के मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप-2023 सेमीफाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को छह रनों से हरा दिया और इसी के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें इतिहास की बात कहां से आ गई.दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने काफी कोशिश की इस लक्ष्य को हासिल करने की और वह जीतती दिख भी रही थी लेकिन 18वें ओवर में बाजी पलट गई और इस ओवर में इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट खो दिए.नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड को मैच गंवाना पड़ा और साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें- Video: 3 रनों से शतक से चूका पाकिस्तान दिग्गज का बेटा, 17 चौके-छक्कों से काटा गदर
जो पुरुष नहीं कर पाए वो महिलाओं ने किया
ये जीत साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ जीत नहीं है बल्कि वो पल है जिसका इंतजार ये देश 1992 से कर रहा था. यानी तब से जब से साउथ अफ्रीका ने इंटरनेशनल स्तर पर वापसी की थी. तब से लेकर अब तक इस देश की न पुरुष टीम और न ही महिला टीम किसी भी विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. यानी जो काम पुरुष टीम आज तक नहीं कर पाई वो काम महिला टीम ने 2023 में कर दिखाया और अपने देश को झूमने का मौका दिया. साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम अभी तक न वनडे विश्व कप का फाइनल खेली है और न ही टी20 विश्व कप का. महिला टीम का भी हाल यही था. इस देश की महिला टीम ने अब तक न वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और न ही टी20 विश्व कप के. लेकिन 24 फरवरी को साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इस सूखे को खत्म किया और पहली बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम होगी.
साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने 1992, 1999,2007, 2015 में वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था. वहीं टी20 में साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने दो बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ये टीम 2009 और 2014 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. वहीं महिला टीम की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका टीम 2000, 2017 और 2022 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल नहीं खेल पाई थी. ये टीम 2014 में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थी.
ये भी पढ़े- SA vs ENG: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को धोकर पहली बार फाइनल में
क्या साउथ अफ्रीका जीतेगा खिताब?
फाइनल में इस टीम का सामना पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा. साउथ अफ्रीका को बस अब इस बात का इंतजार है कि वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और अपने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी जीते. साउथ अफ्रीका के हिस्से अभी तक अंडर-19 स्तर पर ही विश्व कप आया है वो भी एक बार. सीनियर स्तर पर इस टीम ने अभी तक न पुरुष वर्ग में और न महिला वर्ग में विश्व कप जीता है. साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम को चोकर्स भी कहा जाता है क्योंकि कई बार साउथ अफ्रीक सेमीफाइनल में जीत के काफी करीब पहुंचकर भी हार गई. पूरे देश को उम्मीद होगी कि साउथ अफ्रीका की महिला टीम उनके विश्व कप के सूखे को खत्म करें.