T20 World Cup: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भरी तिजोरी, भारत को भी मिली अच्छी Prize Money
ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ फाइनल में खिताब जीतने के लिए इनाम नहीं मिला, बल्कि ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर भी उसने अच्छी कमाई की है.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार 26 फरवरी को केपटाउन में खेले गए फाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया और छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस चैंपियनशिप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप की हैट्रिक लगा दी. लैनिंग की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2018 और 2020 में भी ये खिताब जीता था. इतनी बड़ी उपलब्धि का एक इनाम तो ट्रॉफी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को मिल ही गया, साथ ही उसकी झोली में मोटी रकम भी आ गई.
अब ये तो सबको पता चल ही गया है कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल जीतकर टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी पर अपने कब्जे को बरकरार रखा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा पैसा मिला होगा, इसमें तो शायद ही किसी को शक होगा. बस ये जानने का इंतजार है कि चैंपियन टीम को इनाम में कितनी धनराशि मिली. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि उप-विजेता साउथ अफ्रीका और सेमीफाइनल में बाहर होने वाली टीम इंडिया और इंग्लैंड भी अच्छी रकम लेकर लौटे.
ये भी पढ़ेंः 5 विकेट से आगाज, फाइनल में भी धाकड़ अंदाज, गार्डनर बनीं World Cup की बेस्ट प्लेयर
चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मालामाल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने काफी पहले ही महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था. इसके तहत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों में कुल 2.45 मिलियन डॉलर यानी 20.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनामी राशि बंटी. अब इसमें ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिली, ये भी आपको बताते हैं. ICC के प्राइज मनी पूल के मुताबिक,
चैंपियन टीम को 1 मिलियन डॉलर यानी 8.29 करोड़ रुपये इनाम में मिलेंगे. यानी ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए कुल 8.29 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं उप-विजेता यानी फाइनल में हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका को 5 लाख डॉलर (4.14 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः SA vs AUS: अर्धशतक की हैट्रिक, फाइनल में अकेली लड़ी, बनाए सबसे ज्यादा रन, टीम नहीं बनी चैंपियन!
इनाम सिर्फ, यहीं खत्म नहीं होता. बल्कि नियमों के मुताबिक, ग्रुप स्टेज में हर टीम को एक मैच जीतने पर 17,500 डॉलर यानी 14.51 लाख रुपये मिलेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के चारों मैच जीते और इसलिए उसे 1 मिलियन डॉलर के अलावा 70 हजार डॉलर (58 लाख रुपये) ग्रुप स्टेज की जीत के भी मिलेंगे. यानी कुल 8.87 करोड़ रुपये.
टीम इंडिया भी बनेगी करोड़पति
साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच जीते थे इसलिए फाइनल के 4.14 करोड़ के साथ 43 लाख रुपये और मिलेंगे. यानी 4.57 करोड़ रुपये. वहीं सेमीफाइनल में बाहर होने वाली हर टीम के लिए 2.10 लाख डॉलर (1.74 करोड़ रुपये) इनाम का प्रावधान है. सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. यानी दोनों टीमों की झोली में एक समान 1.74 करोड़ रुपये. भारत ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच जीते थे, इसलिए इसमें 43 लाख रुपये और जुड़ेंगे. इस तरह भारत के खाते में कुल 2.17 करोड़ रुपये आएंगे. वहीं इंग्लैंड ने चारों मैच जीत थे, इसलिए उसे भारत से ज्यादा, कुल 2.32 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की डबल हैट्रिक, 13 साल में मारा खिताबी छक्का