Virat Kohli की कप्तानी में भारत का एकमात्र ICC खिताब, 15 साल पहले किया कमाल

Virat Kohli की कप्तानी में भारत का एकमात्र ICC खिताब, 15 साल पहले किया कमाल

विराट कोहली ने ठीक 15 साल पहले अपनी कप्तानी में भारत को एकमात्र आईसीसी खिताब दिलाया था. उस वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाड़ी आज दुनियाभर में छाए हुए हैं

नई दिल्ली.भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में एक आईसीसी खिताब जीता. उन्होंने करीब 15 साल पहले अपनी कप्तानी में भारत की झोली में आईसीसी खिताब डाला था. उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में ये सफलता मिली थी. साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में 12 रन से हराकर कोहली ने भारत को बड़ा खिताब दिला दिया था. इसके साथ ही कोहली भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन गए. अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ महीने बाद कोहली ने सीनियर टीम में भी डेब्यू किया और दुनिया को अपना दम दिखाया. कोहली भारतीय क्रिंकेट को नई ऊंचाईयों तक लेकर गए. टीम की कमान संभाली. उन्होंने कई आईसीसी इवेंट में भारत की कप्तानी की, मगर अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करने वाले कोहली सीनियर लेवल पर बतौर कप्तान भारत को एक भी आईसीसी खिताब नहीं दिला पाए.

अधूरे ख्वाब के साथ कोहली ने पिछले साल कप्तानी भी छोड़ दी. कोहली अपने करियर में बतौर कप्तान एक ही आईसीसी खिताब जीत पाए. आज से ठीक 15 साल पहले उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. ये भारत का दूसरा अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब था. भारत की इस वर्ल्ड वर्ल्ड विनिंग टीम में कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, सौरव तिवारी जैसे स्टार भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टीम इंडिया को हार से बचा सकते हैं अश्विन, इंदौर में तोड़ना होगा एक दिन पुराना रिकॉर्ड

फ्लॉप रहे कोहली

फाइनल की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, मगर भारत की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही. 3 रन पर ही तरुवर कोहली के रूप में भारत को पहला झटका लग गया था. श्रीवत्स गोवस्वामी भी जल्दी पवेलियन लौट गए. 27 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद तन्मय श्रीवास्तव और विराट कोहली मिलकर पारी को 74 रन तक लेकर गए, मगर कोहली महज 19 रन ही बना पाए. उनके कुछ देर बाद ही तन्मय भी सबसे ज्यादा 46 रन बनाकर आउट हो गए.

गेंदबाज बने स्टार

83 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद सौरभ तिवारी और मनीष पांडे ने 20- 20 रन, रवींद्र जडेजा ने 11 रन, इकबाल ने 9 रन, प्रदीप सागवान ने 13 रन और सिद्धार्थ कौल और अजितेश ने 1-1 रन बनाकर भारत के स्कोर को 159 रन तक पहुंचाया. हालांकि इसके बाद बारिश ने खलल डाला और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर लक्ष्य 116 रन का कर दिया गया. भारत की टेंशन बढ़ती हुई लग रही थी, मगर गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 103 रन पर ही रोक दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन रीजा हेंडरिक्स ने बनाए. जडेजा, अजितेश और कौल ने 2-2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- IPL 2023: चेन्नई में आज से 31 मार्च की तैयारी, चेपॉक में लैंड होंगे धोनी के हैलीकॉप्टर शॉट