गोल्ड जीतकर छोड़ा क्रिकेट, 5 महीने रही दूर, लौटकर तोड़ा कप्तानी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

गोल्ड जीतकर छोड़ा क्रिकेट, 5 महीने रही दूर, लौटकर तोड़ा कप्तानी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर छठी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, जिसमें से चौथी बार ये सफलता मेग लैनिंग की कप्तानी में ही उसे मिली.

नई दिल्लीः रिकी पॉन्टिंग, क्लाइव लॉयड, महेंद्र सिंह धोनी, बेलिंडा क्लार्क, शार्लोट एडवर्ड्स और डैरेन सैमी. ये वो नाम हैं, जिन्होंने कप्तान रहते हुए अपनी टीमों को दो या उससे ज्यादा बार वर्ल्ड कप या आईसीसी खिताब जिताए हैं. ये सभी नाम न सिर्फ अपनी-अपनी टीमों के, बल्कि विश्व क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार हैं. हालांकि, इन सबमें से कोई भी वो नहीं कर पाया, जो मेग लैनिंग ने कर दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग ने न सिर्फ वर्ल्ड कप खिताबों की हैट्रिक (बल्कि लगातार चार खिताब) लगाई, बल्कि सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाली कप्तान बन गईं.

विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से अपने दबदबे को और भी ज्यादा मजबूत कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई और छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. केपटाउन में रविवार 26 फरवरी को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया और 5 साल के अंदर चौथा वर्ल्ड कप जीत लिया.

ये भी पढ़ेंः Final में नहीं बेस्ट प्रदर्शन, लगातार मिली टक्कर, फिर कैसे ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन?

सबसे ज्यादा खिताबों वाली कप्तान

इस जीत के साथ ही मेग लैनिंग का नाम विश्व क्रिकेट में हमेशा के लिए अमर हो गया. ऑस्ट्रेलिया की ये दिग्गज बल्लेबाज विश्व क्रिकेट, महिला और पुरुष मिलाकर, की सबसे सफल और सबसे असरदार कप्तान बन गईं. कप्तान के रूप में मेग लैनिंग ने अपना पांचवां खिताब जीतते हुए रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. रविवार को जीते खिताब से पहले लैनिंग और ऑस्ट्रेलिया के ही महान कप्तान पॉन्टिंग 4-4 खिताबों के साथ बराबरी पर थे लेकिन अब लैनिंग उनसे भी आगे निकल गई हैं.

लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप (2014, 2018, 2020, 2023) और एक बार वनडे वर्ल्ड कप (2022) का खिताब जीत लिया. पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 2 वनडे वर्ल्ड कप (2003, 2007) और 2 चैंपियंस ट्रॉफी (2006, 2009) जिताए थे.