सपना रह गया अधूरा ! डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले हुआ मलयालम फिल्ममेकर का निधन

सपना रह गया अधूरा ! डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले हुआ मलयालम फिल्ममेकर का निधन

Joseph Manu James Death: साउथ इंडस्ट्री के चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मलयालम इंडस्ट्री के फिल्ममेकर जोसेफ मनु जेम्स का निधन हो गया है. 25 फरवरी जोसेफ मनु जेम्स ने आखिरी सांस ली.

Joseph Manu James Death: साउथ इंडस्ट्री के चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मलयालम इंडस्ट्री के फिल्ममेकर जोसेफ मनु जेम्स का निधन हो गया है. 25 फरवरी जोसेफ मनु जेम्स ने आखिरी सांस ली. 31 साल के जोसेफ मनु जेम्स ने केरल के एर्नाकुलम के अलुवा के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनका अंतिम संस्कार 26 फरवरी, रविवार को दोपहर 3 बजे एर्नाकुलम में किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स का कहना है कि, मन जेम्स को निमोनिया हो गया था. जैसे उन्हें इस बीमारी का पता चला उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था. लेकिन हेपेटाइटिस के चलते उनकी मृत्यु हो गई. बता दें, बतौर फिल्ममेकर जोसेफ मनु जेम्स डेब्यू करने जा रहे थे. उनकी पहली फिल्म नैन्सी रानी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार था. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में ही उनकी फिल्म रिलीज भी हो जाती. लेकिन वह अपना ये सपना पूरा होने से पहले ही चल बसे.

View this post on Instagram

A post shared by Aju Varghese (@ajuvarghese)

जोसेफ मनु जेम्स के निधन की खबर से उनके चाहनेवालों को काफी धक्का लगा है. साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें, फिल्ममेकर से पहले मनु जेम्स एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. उन्होंने 2004 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. मलयालम के अलावा कन्नड़ सिनेमा में भी अपनी मेहनत से जोसेफ मनु जेम्स ने अपनी जगह बनाई.

ये भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने आधी रात को खराब की फैंस की नींद! यूजर्स बोले- रात के 2 बजे कौन ऐसा करता है

बात करें जोसेफ मनु जेम्स की फिल्म नैन्सी रानी की तो, इस फिल्म में अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. दोनों इस दुखद खबर को सुनने के बाद शोक जाहिर किया है. अहाना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, रेस्ट इन पीस मनु! आपके साथ यह नहीं होना चाहिए था.”