Jemimah Rodrigues, WPL Auction 2023: पाकिस्तान पर बरसने वाली पर नोटों की बारिश

Jemimah Rodrigues, WPL Auction 2023: पाकिस्तान पर बरसने वाली पर नोटों की बारिश

Jemimah Rodrigues Auction Price :WPL ऑक्शन में जेमिमा की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. लेकिन उन्हें अपनी बेस प्राइस से 4 गुणा से भी ज्यादा कीमत मिली.

उधर केपटाउन में पाकिस्तान पर बरसी और इधर मुंबई में उस पर नोटों की बारिश देखने को मिली. हम बात कर रहे हैं भारत की महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज की, जिन्होंने महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में अकेले ही पाकिस्तान फतेह कर लिया. जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों पर धमाकेदार पारी खेली और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान पर उनके बरसने का अंदाज देख WPL टीमों ने भी उन पर खुलकर बोली लगाने में कोई कोताही नहीं बरती.

WPL ऑक्शन में जेमिमा रोड्रिग्ज की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. लेकिन उन्हें अपनी बेस प्राइस से 4 गुणा से भी ज्यादा कीमत मिली. जेमिमा को 2.20 करोड़ की बोली लगाकर दिल्ली कैपिटल्स ने खुद से जोड़ा. जेमिमा को खरीदने के लिए मुंबई और दिल्ली की फ्रेंचाइजियों में होड़ दिखी थी.

जेमिमा को इन खूबियों ने बनाया करोड़पति

जेमिमा पर करोड़ों क्यों बरसे अब जरा वो भी जान लीजिए. पहला वो ऑलराउंडर हैं. दूसरा बल्लेबाजी में ओपनिंग से मिडिल ऑर्डर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकती हैं. इन सबके अलावा वो एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. जाहिर है अब इतनी खूबियां जिस एक खिलाड़ी में होंगी, उस पर तो पैसा बरसेगा ही.

जेमिमा का T20 में प्रदर्शन

वैसे जेमिमा का T20 क्रिकेट में प्रदर्शन भी दमदार रहा है. भारत के लिए 76 T20I मैचों में 1628 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा इंग्लैंड की T20 लीग द हण्ड्रेड में जेमिमा ने 2 मैच खेले, जहां उन्होंने 37 गेंदों का सामना कर 53 रन बनाए. वहीं बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 20 मैचों में 377 रन बनाए, जहां उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 75 रन रहा है.