91 साल में 12 बल्लेबाज नाकाम, क्या पुजारा अब देंगे उस कमाल को अंजाम?
India vs Australia: 12 बल्लेबाजों की नाकामी के बाद अब निगाहें पुजारा पर जम गई हैं, जो दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 91 साल में जो कभी ना हुआ, क्या वो अब होगा? क्या जिसे कर पाने में अब तक 12 भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे, उसे पुजारा कर सकेंगे? हमारे इन सवालों का मतलब 100वें टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाजों से है.
उन 12 बल्लेबाजों की नाकामी के बाद अब निगाहें पुजारा पर जम गई हैं, जो दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. पुजारा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में शतक जड़ते हैं तो वो अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय होंगे.
वैसे अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो अब तक 10 बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा है. और उनमें से एक यानी डेविड वॉर्नर तो दिल्ली टेस्ट में पुजारा के खिलाफ भी उतरेंगे.
जिन 10 बल्लेबाजों ने अब तक अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा है, उनमें इंग्लैंड के 3, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 हैं.