नागपुर में अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नचाया, नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने 8 विकेट झटके. दूसरी पारी में वो पांच विकेट लेने में कामयाब रहे थे
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत हासिल की. भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया खासतौर पर आर अश्विन जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए. अश्विन ने इस मैच में 8 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. नागपुर में 8 विकेट के साथ उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा है.
अश्विन ने 89 मैच खेले हैं. 89 मैचों में 31वां मौका है जब इस स्पिन गेंदबाज ने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वो सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल कि लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.
अश्विन ने दूसरी पारी में जो पांच विकेट लिए उसमें से चार बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. अश्विन अब तक सबसे ज्यादा 230 लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं.