धोनी ने किया भरोसा, 16.25 करोड़ दिए, अब IPL बीच में छोड़ आयरलैंड से मैच खेलेगा

धोनी ने किया भरोसा, 16.25 करोड़ दिए, अब IPL बीच में छोड़ आयरलैंड से मैच खेलेगा

दो साल बाद IPL में लौट रहे दिग्गज ऑलराउंडर और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में खेलते दिखेंगे.

IPL 2023 सीजन शुरू होने में अभी एक महीने से भी ज्यादा वक्त बाकी है लेकिन अभी से ऐसी खबरें आने लगी हैं, जो फ्रेंचाइजियों को परेशानी में डाल देंगी. खास तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन बढ़ने लगी है क्योंकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बीच सीजन में टीम को छोड़ कर चले जाएंगे. (PTI)

31 मार्च से शुरू हो रहा IPL का 16वां सीजन 28 मई तक चलेगा लेकिन स्टोक्स इस वक्त तक टूर्नामेंट छोड़कर वापस अपने देश लौट चुके होंगे. फिलहाल न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे स्टोक्स ने कहा कि वह ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए खुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहेंगे. (PTI)

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से लॉर्ड्स में चार दिन का टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके बाद 16 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज शुरू होगी. (PTI)

अगर चेन्नई की टीम प्लेऑफ या फाइनल तक पहुंचती है तो स्टोक्स का बीच में छोड़कर जाना CSK के लिए परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है. इंग्लैंड के कप्तान दो साल बाद IPL में लौट रहे हैं और इस बार की नीलामी में CSK ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था. (PTI)