IND vs AUS: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर मंडराया गंभीर संकट, Border- Gavaskar Trophy में टूटी आफत

IND vs AUS: विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर मंडराया गंभीर संकट, Border- Gavaskar Trophy में टूटी आफत

Border- Gavaskar Trophy में विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. और, ठीक वैसे ही स्टीव स्मिथ को भी जूझना पड़ रहा है.

वो गाना है ना जो हाल दिल का इधर हो रहा है, वही हाल दिल का उधर हो रहा है. बस यही कहानी है मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंदर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की भी. दोनों ही खिलाड़ी गंभीर संकट में है. बड़ी बात ये है कि इन पर जो आफत टूटी है वो भी एक सी है. यही वजह है कि दोनों की हालत में भी कोई बदलाव नहीं है.

विराट कोहली जिनके टेस्ट शतक का इंतजार 3 साल से ज्यादा का हो गया है, उन्होंने मौजूदा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के 3 टेस्ट की 4 पारियों में अब तक सिर्फ 98 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 24.50 का रहा है. वहीं सबसे बड़ा स्कोर 44 रन का है.

ठीक विराट कोहली वाला ही बैटिंग औसत स्टीव स्मिथ का भी है. उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 97 रन बनाए हैं और इस दौरान औसत 24.25 का रहा है. स्मिथ का हाईएस्ट स्कोर 37 रन का है.

विराट और स्मिथ, मॉर्डन क्रिकेट के 'फैब फोर' के दो बड़े चेहरे हैं. लेकिन, दोनों की हालत मौजूदा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में एक सी है. दोनों ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. अब अगर यही हाल आगे भी रहा तो फिर इन दोनों के लिए, खासकर विराट कोहली के लिए तो बिल्कुल ही, टीम में दावेदारी को बनाए रखने जैसे गंभीर संकट पैदा हो सकता है. (All Photo: AFP)