Cheteshwar Pujara फिर बने ऑस्ट्रेलिया की परेशानी, इंदौर में टीम इंडिया को बचाने के लिए डटे

Cheteshwar Pujara फिर बने ऑस्ट्रेलिया की परेशानी, इंदौर में टीम इंडिया को बचाने के लिए डटे

एक साल पहले चेतेश्वर पुजारा को खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद से पुजारा ने वापसी करते हुए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं.

सामने ऑस्ट्रेलिया है, टीम इंडिया मुश्किल में फंसी है और उसे बचाने की जरूरत है. ऐसे में अगर किसी एक खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है तो वह हैं चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने 5 साल पहले भी यही काम किया था, दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में भी ये काम किया था और अब इंदौर टेस्ट में भी यही कोशिश करते हुए एक जुझारू और दमदार अर्धशतक ठोकते हुए भारत की मैच में वापसी कराई. (PTI)

पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में ये 11वां अर्धशतक था. पुजारा लगातार भारत को संभाले हुए थे और बेहतरीन पारी खेल रहे थे लेकिन नाथन लायन की गेंद पर लेग स्लिप में स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से उनका बेहतरीन कैच लपक लिया. पुजारा 59 रन बनाकर आउट हुए. (PTI)

इस पारी के साथ पुजारा ने एक बार फिर दूसरी पारी में अपने दमदार प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखा. आंकड़े बताते हैं कि 2021 से पुजारा का पहली पारी में औसत 22 पारियों में सिर्फ 19.04 का रहा है. वहीं दूसरी पारी में उनका ये औसत 48.50 का रहा है, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. (PTI)

मौजूदा टेस्ट सीरीज हालांकि पुजारा के लिए बहुत अच्छी नहीं रही है. इस अर्धशतक से पहले पुजारा ने 4 पारियों में सिर्फ 39 रन ही बनाए थे. फिलहाल 3 मैचों की 5 पारियों में उनके 98 रन हो गए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. (PTI)