IND vs AUS: नॉकआउट में फिर टूटा भारत का सपना, जानिए हार की 5 बड़ी वजह

IND vs AUS: नॉकआउट में फिर टूटा भारत का सपना, जानिए हार की 5 बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत को सेमीफाइनल मैच में पांच रन से हराकर लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जाने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रन से हराया और फाइनल का टिकट कटाया. टीम इंडिया को इस मैच में जीत का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी. इसके बावजूद टीम इंडिया फाइनल का टिकट नहीं जीत पाई. भारत को अपनी गलतियां काफी महंगी पड़ी जिसका खामियाजा उन्हें हार के तौर पर झेलना पड़ा.

भारत ये मैच जीतने की स्थिति में था और फिर जाकर वो मुकाबला हारा. इसके पीछे सिर्फ बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग भी बड़ी वजह रही. जानिए आखिर क्यों टूट गया भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना

खराब फील्डिंग

इस मैच में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा फील्डिंग. भारतीय टीम ने इस मैच में बेहद खराब फील्डिंग की जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को कई अतिरिक्त बने. भारत ने तीन कैच ड्रॉप किए जिसमें लैनिंग और बेथ मूनी का कैच शामिल था. लैनिंग ने 49 और बेथ मूनी ने 54 रन बनाए. वहीं मिसफील्ड के कारण भी ऑस्ट्रेलिया को काफी अतिरिक्त मिले. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे मैच में बेहतरीन फील्डिंग की जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा.

टॉप ऑर्डर फ्लॉप

भारत का विस्फोटक टॉप ऑर्डर इस मैच में फ्लॉप रहा. शेफाली वर्मा और उपकप्तान स्मृति मांधना की जोड़ी ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं की. मांधना 2 और शेफाली केवल 9 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं यस्तिका भी आते ही लौट गईं. भात ने पहले चार ओवर में 3 विकेट खो दिए.

रेणुका का आखिरी ओवर

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकना चाह रही थी. पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाली रेणुका ठाकुर को आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी दी गई. इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154 रन था लेकिन आखिर छह गेंदों में ये 172 तक पहुंच गया जिससे भारत पर दबाव बढ़ गया.

जेमिमा का विकेट

भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के कारण वो मैच में एक समय पर जीत के प्रबल दावेदार थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 68 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी जेमिमा ने बेहद ही खराब शॉट के साथ अपना विकेट गंवाया. उन्होंने काफी ऊंची जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश की और हीली और कैच दे बैठीं. यहीं पर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी हो गई थी.

हरमप्रीत का विकेट

कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर रहते हुए टीम इंडिया की जीत तय मानी जा रही थी. हालांकि वो काफी अनलकी तरीके से आउट हुईं. रन लेते हुए उनका बल्ला क्रीज के पास आकर ही जमीन पर अटक जिससे वो रन आउट हो गईं. इस विकेट के बाद भारत की वापसी नहीं हो पाई थी.