भरत की जिंदगी के 2 ‘द्रोणाचार्य’ जिन्होंने किया टीम इंडिया का रास्ता तैयार
भारत टीम के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है, केएस भरत का ये सपना गुरुवार को सच हो गया लेकिन एक समय था जब उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि वह भारत के लिए खेल पाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेल रही है. इस मैच में भारत ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है. जो दो खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं उनमें से एक हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत.ऋषभ पंत चोटिल हैं. उनका पिछले दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था और वह लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. उनका स्थान लेने के लिए इशान किशन का नाम चल रहा था लेकिन राहुल द्रविड़ ने अपने पुराने शार्गिद को मौका दिया. हालांकि एक समय था जब भरत को अपने भारतीय टीम के लिए खेलने का यकीन नहीं था लेकिन उनके कोच को उन पर भरोसा था.
भरत को यहां तक लाने और आत्मविश्वास देने में उनके दो कोचों का अहम रोल रहा है जिन्होंने द्रोणाचार्य की तरह भरत के लिए टीम इंडिया का रास्ता तैयार किया और उन्हें इस पर आगे ले गए. ये द्रविड़ ही थे जिन्होंने भरत के अंदर ये भरोसा जगया था कि वह बड़े मंच पर खेलने के काबिल हैं. ये द्रविड़ ही थे जिन्होंने भरत के अंदर जान फूंकी थी और फिर इस खिलाड़ी ने ऐसी बल्लेबाजी की थी जिससे उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया था.द्रविड़ के अलावा भरत के एक और कोच थे जिन्होंने काफी पहले ये कह दिया था कि भरत टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. भरत ने खुद ये कहानी बताई है.
As @KonaBharat gets set for the biggest day in his life, the Test debutant recalls his long journey to the top