IND vs AUS: फिट हुईं कप्तान हरमनप्रीत, सेमीफाइनल में ऐसी है भारत की Playing 11

IND vs AUS: फिट हुईं कप्तान हरमनप्रीत, सेमीफाइनल में ऐसी है भारत की Playing 11

India vs Australia Semifinal T20 World Cup 2023: मैच से पहले ही टीम इंडिया की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर इंफेक्शन के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं.

अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब की ओर कदम बढ़ा रही भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी परीक्षा आज है. साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया का सामना मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है. केपटाउन में हो रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतर रही है. टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट हो गई हैं और टीम का नेतृत्व कर रही हैं. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं.

केपटाउन के न्यूलैंड्स में हो रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस टेंशन का कारण थी, क्योंकि वह एक दिन पहले बीमार हो गई थीं. हालांकि आखिरकार वह वक्त पर ठीक हो गईं और मैदान में उतरी हैं. उनके अलावा ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेश भी चिंता का कारण थी और आखिर वह वक्त पर ठीक नहीं हो सकी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

टीम इंडिया में बदलाव

पूजा वस्त्राकर की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को स्क्वॉड के साथ ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. राणा को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह मिली थी. स्नेह राणा के अलावा भी दो बदलाव टीम में हुए हैं. अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ टूर्नामेंट के 4 मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाई थीं और उनकी जगह राधा यादव को शामिल किया गया है. वहीं स्पिन ऑलराउंडर देविका वैद्य की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को टीम में जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया ने भी लेग स्पिनर एलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड को ड्रॉप किया है. इन दोनों की जगह अनुभवी स्पिनर जेस जॉनासन और दिग्गज ओपनर एलिसा हीली टीम में लौटी हैं.

IND vs AUS: सेमीफाइनल की Playing 11

भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह और राधा यादव.

ऑस्ट्रेलियाः मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, टाहलिया मैक्ग्रा, ऐश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, मेगन शूट, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जॉनासन और डार्सी ब्राउन.